जयपुर.राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के अंतर्कलह के बीचसचिन पायलट दिल्ली गए लेकिन उनकी आलाकमान से मुलाकात नहीं हुई. ऐसे में पायलट खेमे में एक निराशा का माहौल छा गया था लेकिन अजय माकन के बयान ने पायलट कैंप को नई ऊर्जा और उम्मीद दी है. माकन के बयान ने साफ कर दिया कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) में 2 महीने से ज्यादा समय नहीं लगेगा.
पायलट कांग्रेस के एसेट
पायलट समर्थकों में यह उम्मीद जगने लगी है कि मंत्रिमंडल फेरबदल का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि, कितने नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के मंत्री बनेंगे, यह अभी साफ नहीं है. पायलट को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का समय नहीं मिलने पर उठ रहे सवालों पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि सचिन पायलट सीनियर लीडर हैं. वे कांग्रेस के एसेट हैं. स्टार लीडर और स्टार प्रचारक हैं. जहां तक प्रियंका गांधी के समय नहीं देने की बात है तो ऐसा संभव ही नहीं है कि वे समय मांगे और उन्हें ना मिले. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल फेरबदल की कवायद चल रही है. माकन का यह बयान अहम माना जा रहा है क्योंकि वे ही AICC और राजस्थान कांग्रेस संगठन के बीच की कड़ी हैं.