जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन गुरुवार को अपनी फीडबैक कार्यक्रम के बाद मीडिया ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे फीडबैक कार्यक्रम से सब लोगों को बोलने का मौका मिलता है और सकारात्मक चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि अजमेर और जयपुर सहित 6 जिलों के नेताओं से चर्चा हुई है. इसमें सरकार और संगठन में बेहतर समन्वय कैसे बेहतर बनाया जा सके, इसकी बातचीत की गई है.
माकन ने दोहराया कि वह 2 अक्टूबर को जनता के सामने रिपोर्ट रखने वाले हैं. गुरुवार को ब्यूरोक्रेसी को लेकर मिली शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी की शिकायत हर राज्य में होती है, चाहे वह भाजपा का हो या कांग्रेस का. लेकिन हम इन्हें और सुधारने का प्रयास करेंगे. अजय माकन ने कहा कि जिन जिलों में अभी प्रभारी मंत्री नहीं हैं, वहां जल्द ही मुख्यमंत्री रीऑर्गेनाइज करेंगे.
पढ़ें-सीकर जिले के फीडबैक में पायलट कैंप के विधायकों ने बंद लिफाफे में दिए अपने सुझाव
अजय माकन ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों का काम बड़ा होता है और आने वाले समय में उनका रोल भी बड़ा होगा क्योंकि यह जनता के लिए आसान नहीं है कि वह हर काम को लेकर जयपुर आए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फीडबैक का काम लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. कांग्रेस पंचायती चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी जब सभी कांग्रेसी नेता एकजुटता से काम करेंगे.