राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजय माकन ने CMR पहुंचकर CM गहलोत से की मुलाकात, डोटासरा भी रहे मौजूद - Ajay Maken Jaipur tour

राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंच चुके हैं. इसके बाद माकन ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे.

Maken met CM Gehlot,  Jaipur latest news
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन

By

Published : Aug 30, 2020, 8:12 PM IST

जयपुर.एआईसीसी महासचिव और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने जयपुर पहुंचने पर पीसीसी के बजाय मुख्यमंत्री आवास की ओर अपना रुख किया. माकन ने वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान अजय माकन के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी मौजूद रहे. तीनों नेताओं के बीच सत्ता और संगठन से जुड़े विभिन्न मामलों पर लंबी मंत्रणा हुई. वहीं, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है.

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पहुंचे जयपुर

सीएम आवास पहुंचने से पहले अजय माकन का कूकस और उसके आसपास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कूकस से जयपुर तक गोविंद डोटासरा उनके साथ ही मौजूद रहे. अब मुख्यमंत्री आवास पर डिनर पॉलिटिक्स के दौरान कई सियासी चर्चाएं होने की संभावना है.

पढ़ें-अगले 3 दिन में कांग्रेस की एकजुटता का नमूना देखने को मिलेगा: गोविंद सिंह डोटासरा

बता दें कि अजय माकन सोमवार को जयपुर में प्रमुख नेताओं से वन टू वन मुलाकात कर चर्चा करेंगे. वहीं, मंगलवार को जयपुर संभाग में आने वाले जिलों के प्रमुख कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है. इसी तरह बुधवार को अजय माकन अजमेर में अजमेर संभाग से जुड़े प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर फीडबैक लेंगे.

नया रोडमैप तैयार किया जाएगाः डोटासरा

वहीं, अजय माकन के राजस्थान दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस संगठन का नया ढांचा बनने जा रहा है, उसको लेकर भी माकन की ओर से फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो कहां तक पूरे हुए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को किस तरह ग्रास रूट तक लेकर जाया जा सके, इस बारे में भी चर्चा होगी और एक रोडमैप तैयार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details