जयपुर. प्रदेश में गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार (Gehlot Cabinet Expansion) और पुनर्गठन (Cabinet Reshuffle) की सियासी चर्चाओं के बीच एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) रविवार देर शाम जयपुर आ रहे हैं. अजय माकन सोमवार को शुरू होने जा रहे कांग्रेस (Congress) के सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे, लेकिन इस दौरान होने वाली सियासी बैठक (Political Meeting) और चर्चाओं पर सबकी निगाहें रहेगी.
एक बार फिर राजस्थान आ रहे हैं अजय माकन, मंत्रिमंडल पुनर्गठन और विस्तार की चर्चा तेज
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) रविवार देर शाम जयपुर पहुंचेंगे. इसी बीच सियासी गलियारों में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) और पुनर्गठन की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है.
दरअसल, सोमवार को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Rajasthan PCC) पर सभी विधायक, विधायक प्रत्याशियों और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की भी मौजूदगी रहेगी. इसी दौरान कांग्रेस की सदस्यता अभियान (Congress Membership Campaign) का औपचारिक आगाज भी किया जाएगा. संभवत: इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) के बीच प्रदेश के संगठनात्मक विषयों पर चर्चा भी होगी. इस सियासी बैठक और चर्चाओं पर सबकी निगाहें रहेगी.
गौरतलब है कि राजनीतिक नियुक्तियां (Political Appointments), मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) और पुनर्गठन (Cabinet Reshuffle) के कयास पिछले लंबे समय से लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) से जुड़े विधायकों और नेताओं के एक खेमे को इसका बेसब्री से इंतजार भी है. लेकिन हर बार केवल मंत्रिमंडल पुनर्गठन और विस्तार की चर्चाएं ही राजनीतिक गलियारों में जोरों पर रहती है. अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. लिहाजा अब जब अजय माकन (Ajay Maken) राजस्थान आ रहे हैं तो उम्मीद की जा रही है कि संभवत: दीपावली (Deepawali) के बाद प्रदेश में संगठनात्मक रूप से और सरकार के स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा कांग्रेस (Rajasthan Congress) कार्यकर्ताओं व नेताओं को मिल सकता है.