राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव : अजय माकन उपचुनाव को लेकर करेंगे मंथन, CM गहलोत से भी होगी चर्चा - Rajasthan by-election Ajay Maken

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन सोमवार को दौरे पर जयपुर आएंगे. जहां माकन कांग्रेस के पदाधिकारियों और आगामी चारों उपचुनाव की सीटों वाले प्रभारियों के साथ हम बैठक भी करेंगे.

Political news of Rajasthan,  Rajasthan by-election 2021,  Rajasthan by-election Ajay Maken
राजस्थान उपचुनाव

By

Published : Mar 21, 2021, 9:42 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 10:19 AM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन सोमवार को दौरे पर जयपुर आएंगे. जहां माकन कांग्रेस के पदाधिकारियों और आगामी चारों उपचुनाव की सीटों वाले प्रभारियों के साथ हम बैठक भी करेंगे. वहीं एकदिवसीय दौरे के बाद माकन वापस कल रात को ही दिल्ली लौट जाएंगे.

कांग्रेस के महासचिव अजय माकन कल सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग से रवाना होकर सुबह 11.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां राजस्थानी पगड़ी और फूल-मालाओं के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता उनका स्वागत सत्कार करेंगे. वहीं उसके बाद शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर उप चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे. साथ ही चारों विधानसभा सीटों प्रभारियों से फीडबैक लेंगे और संभावित नामों पर भी चर्चा करेंगे.

पढ़ें- उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी

हालांकि फिलहाल तीन सीटों पर उपचुनाव होंगे, जिसमें सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद शामिल है. इसके बाद अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात करेंगे. फिर उसके बाद अजय माकन वापस दिल्ली लौटेंगे.

Last Updated : Mar 22, 2021, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details