जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन सोमवार को दौरे पर जयपुर आएंगे. जहां माकन कांग्रेस के पदाधिकारियों और आगामी चारों उपचुनाव की सीटों वाले प्रभारियों के साथ हम बैठक भी करेंगे. वहीं एकदिवसीय दौरे के बाद माकन वापस कल रात को ही दिल्ली लौट जाएंगे.
कांग्रेस के महासचिव अजय माकन कल सुबह दिल्ली से हवाई मार्ग से रवाना होकर सुबह 11.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां राजस्थानी पगड़ी और फूल-मालाओं के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता उनका स्वागत सत्कार करेंगे. वहीं उसके बाद शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर उप चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे. साथ ही चारों विधानसभा सीटों प्रभारियों से फीडबैक लेंगे और संभावित नामों पर भी चर्चा करेंगे.