जयपुर. राजस्थान के रण में एक बार फिर अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा एक साथ चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. शुक्रवार 8 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है. इसी दिन कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रत्याशी वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत और धरियावद से नगराज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के बाद होने वाली चुनावी सभा में एक बार फिर कांग्रेस के चारों दिग्गज नेता प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले हुए सहाड़ा, राजसमंद और धरियावद उपचुनाव में यह चारों नेता एक साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर नामांकन रैलियों में शामिल हुए थे.
पढ़ें :राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान