जयपुर. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Pradesh Congress Office) में पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में संगठन (Organization) को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई. साथ ही, आरएसएस (RSS) के क्षेत्रीय प्रचारक (regional campaigner) निंबाराम (Nimbaram) को तुरंत गिरफ्तार किए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और विधायक रामलाल जाट (Ramlal Jat) की ओर से रखे गए इस प्रस्ताव में भाजपा (Rajasthan BJP) और आरएसएस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और आरपीएससी (RPSC) पर लगाए जा रहे आरोपों की निंदा की गई.
इसके साथ ही इस प्रस्ताव में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम की गिरफ्तारी की भी मांग की गई. बैठक में अजय माकन ने सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए संगठन को और मजबूती से काम करने की बात कही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर एक बुकलेट भी जारी किया गया, जिसका विमोचन अजय माकन ने किया.