जयपुर. राजस्थान की सियासत में उठापटक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुरुवार रात को लंबी मुलाकात हुई. मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे थे, लेकिन प्रभारी अजय माकन ने साफ कर दिया कि यह मुलाकात सिर्फ और सिर्फ महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई है.
महंगाई को लेकर हल्ला बोल :अजय माकन ने कहा कि देश में जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और केंद्र की मोदी सरकार आंख बंद करके बैठी हुई है, उसे जगाने के लिए 4 सितंबर को दिल्ली में (Congress Maha Rally in Delhi) हल्ला बोल रैली है. इस रैली की तैयारियों को लेकर लगातार बैठक की गई है. राजस्थान से 1 लाख से अधिक लोग इस हल्ला बोल रैली में शामिल होंगे. माकन ने कहा कि लोगों में महंगाई के खिलाफ आक्रोश है और यह आक्रोश 4 सितंबर को दिल्ली की सड़कों पर दिखेगा.
रैली और भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा : मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात के सवाल पर (Maken Gehlot Meeting) अजय माकन ने कहा कि अभी सिर्फ कांग्रेस दिल्ली में मोदी सरकार को जगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी सिर्फ और सिर्फ 4 सितंबर को महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली और 7 सितंबर से शुरू होने वाले भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा हुई है. इसके अलावा किसी भी अन्य विषय पर कोई चर्चा नहीं की है.