जयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और एआईसीसी महासचिव अजय माकन जयपुर में पहुंचकर कांग्रेस के सभी गुटों के नेताओं को संतुष्ट करने का काम किया. रविवार शाम जयपुर पहुंचे अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के निवास पहुंचकर भी उनसे मुलाकात की.
हालांकि, जयपुर पहुंचने पर अजय माकन सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने उनके सरकारी निवास पहुंचे. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में गहलोत से सियासी मंत्रणा भी की. लेकिन इसके ठीक बाद अजय माकन पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सरकारी निवास पहुंचे और उनसे चर्चा की. सचिन पायलट के निवास पर अजय माकन के साथ पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और विवेक बंसल भी मौजद रहे.
पढ़ें-अजय माकन ने CMR पहुंचकर CM गहलोत से की मुलाकात, डोटासरा भी रहे मौजूद
गौरतलब है कि सोमवार को अजय माकन जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश के प्रमुख नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. वहीं मंगलवार को जयपुर संभाग में आने वाले जिलों के कांग्रेस नेताओं से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है. बुधवार को अजय माकन अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अजमेर संभाग में आने वाले कांग्रेस नेताओं से फीडबैक लेने का काम करेंगे.