राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजय माकन ने कांग्रेस के सभी गुटों को साधा, गहलोत के बाद पायलट और जोशी से भी की मुलाकात - Ajay Maken Rajasthan tour

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन रविवार को जयपुर पहुंचकर कांग्रेस के सभी नेताओं को संतुष्ट करने का काम किया. माकन ने रविवार को सीएम गहलोत के बाद पूर्व डिप्टी सीएम पायलट और विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

Ajay Maken latest news,  Jaipur latest news,  Ajay Maken Rajasthan tour
अजय माकन ने जयपुर पहुंचकर कांग्रेस के सभी गुटों को साधा

By

Published : Aug 30, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और एआईसीसी महासचिव अजय माकन जयपुर में पहुंचकर कांग्रेस के सभी गुटों के नेताओं को संतुष्ट करने का काम किया. रविवार शाम जयपुर पहुंचे अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के निवास पहुंचकर भी उनसे मुलाकात की.

अजय माकन ने जयपुर पहुंचकर कांग्रेस के सभी गुटों को साधा

हालांकि, जयपुर पहुंचने पर अजय माकन सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने उनके सरकारी निवास पहुंचे. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में गहलोत से सियासी मंत्रणा भी की. लेकिन इसके ठीक बाद अजय माकन पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सरकारी निवास पहुंचे और उनसे चर्चा की. सचिन पायलट के निवास पर अजय माकन के साथ पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और विवेक बंसल भी मौजद रहे.

पढ़ें-अजय माकन ने CMR पहुंचकर CM गहलोत से की मुलाकात, डोटासरा भी रहे मौजूद

गौरतलब है कि सोमवार को अजय माकन जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश के प्रमुख नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. वहीं मंगलवार को जयपुर संभाग में आने वाले जिलों के कांग्रेस नेताओं से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है. बुधवार को अजय माकन अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अजमेर संभाग में आने वाले कांग्रेस नेताओं से फीडबैक लेने का काम करेंगे.

अजय माकन का भव्य स्वागत

राजधानी के चंदवाजी, भानपुर मोड़ और आमेर कूकस में कांग्रेस के नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान अजय माकन को पुष्प भेंट कर राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, पीसीसी सचिव मोहन डागर समेत कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें-भाजपा की बैठक में वी सतीश की खरी-खरी, कहा- दिल की नहीं दल की सोच कर काम करें प्रभारी

इस बीच काफी संख्या में कार्यकर्ता कूकस पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय माकन और कांग्रेस के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. स्वागत कार्यक्रम के दौरान पुलिस की ओर से अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से सुव्यवस्थित रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details