जयपुर.राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई के बीच गुरुवार को ऑनलाइन वीसी के जरिए प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने साफ कहा कि हमारे पास पूरा संख्या बल है. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए हमारे पास बहुमत है, इसको लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त भी हैं.
माकन ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हाईकोर्ट का निर्णय शुक्रवार सुबह आएगा. एक सेक्शन यह कहता है कि हम अभी फ्लोर टेस्ट के लिए चले जाएं और दूसरा कहता है कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद जाएं. जिससे किसी के पास कोई बहाना नहीं हो. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई है, इसमें कोर्ट का निर्णय एक हिस्सा है. बात यह होती है कि आपके पास हाउस में नंबर कितने हैं. इसको लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
पढ़ेंःविरोधियों पर फिर बरसे गहलोत, कहा- लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा
संख्या के रूप में हमारे पास 15 से 20 की बढ़त है. फ्लोर टेस्ट में हमें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट में पहले नहीं गए. जो विधायक की मीटिंग अटैंड नहीं कर रहे थे, वे लोग कोर्ट गए. हम उसके बाद कोर्ट में जवाब देने गए. बागी विधायकों और सचिन पायलट को लेकर माकन ने कहा कि हम उनसे जानकारी चाह रहे हैं, उनसे बात करना चाह रहे हैं. हम कह रहे हैं कि आइये हम आपकी बात सुनेंगे. हम पूरे मामले को देखेंगे, जिससे किसी भी तरह से अन्याय नहीं हो.