राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजय कुमार भल्ला होंगे केंद्रीय गृह सचिव, ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर फेरबदल - जयपुर

ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया. वे 31 अगस्त को राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्रीय गृह सचिव का पद संभालेंगे. बता दें कि ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है.

अजय कुमार भल्ला होंगे केंद्रीय गृह सचिव

By

Published : Jul 25, 2019, 6:21 AM IST

नई दिल्ली/ जयपुर. ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया. वे 31 अगस्त को राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्रीय गृह सचिव का पद संभालेंगे. एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में सेवाभार ग्रहण करेंगे और गौबा के सेवानिवृत्त होने तक इस मंत्रालय में ओएसडी के रूप में काम करेंगे. केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भल्ला का अगस्त 2021 तक दो साल का तय कार्यकाल होगा.

सरकार ने 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अतानु चक्रवर्ती को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग का नया सचिव बनाया है, जो सुभाष चंद्र गर्ग की जगह लेंगे. वहीं, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव गर्ग ऊर्जा सचिव होंगे.

आदेश में कहा गया है कि 1986 बैच के यूटी (केंद्रशासित क्षेत्र) कैडर के आईएएस अधिकारी अंशु प्रकाश को दूरसंचार विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है.

वहीं, पश्चिम बंगाल कैडर के उनके बैचमेट आर एस शुक्ला को संसदीय कार्य विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है.

असम मेघालय कैडर के 1986 बैच के अधिकारी रवि कपूर को सचिव, टेक्सटाइल नियुक्त गया है. तो वहीं, मध्य प्रदेश कैडर के 1986 बैच के अधिकारी प्रमोद कुमार दास को व्यय सचिव नियुक्त किया गया है. वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव रवि मित्तल को वित्तीय सेवा विभाग के मंत्रालय के विशेष सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details