राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Assembly Bypoll: आमसभा पर रोक का माकन- डोटासरा ने निकाला तोड़, करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन - Vallabhnagar

मेवाड़ (Mewar) की दो विधानसभा सीटों (Vidhansabha Seats) पर उप चुनावों (Assembly Bypoll) की तारीख का ऐलान हो चुका है. पार्टियां अपने तरीके से वोट्स बटोरने की कोशिश में जुट गई हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने फरमान जारी कर दिया है कि वोटर्स (Voters) को लुभाने के लिए किसी भी तरह की आमसभा, जुलूस या फिर रैली की आयोजन नहीं किया जाएगा. अब ऐसे में आखिर अपनी बात लोगों तक कैसे पहुंचाए ये भी राजनैतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा चैलेंज है. फिलहाल कांग्रेस नेतृत्व ने एक तोड़ निकाल लिया है.

Assembly Bypoll
आमसभा पर रोक का अजय माकन-गोविन्द डोटासरा ने निकाला तोड़

By

Published : Sep 29, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 5:12 PM IST

जयपुर:राजस्थान में धरियावद (Dhariyawad)और वल्लभनगर (Vallabhnagar) विधानसभा सीट (Vidhansabha Seats) पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इस बार चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से राजनीतिक दलों पर आम सभा, जुलूस और रैली निकालने पर बैन लगा दिया गया है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दूसरा तरीका इजाद किया है.

पढ़ें- उपचुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी, REET में गड़बड़ी के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : प्रमोद जैन भाया

डोटासरा-माकन का मेवाड़ दौरा

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन (Ajai Makan) अगले सप्ताह संभवत 3 और 4 अक्टूबर को वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धारियावद विधानसभा के दौरे पर रहेंगे.

इन दो दिनों में दोनों नेता कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. हालांकि कहने को तो यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा लेकिन हकीकत में इसके जरिए कांग्रेस अध्यक्ष और महासचिव आम लोगों को साधने की कोशिश में होगी.

डोटासरा बोले- मेवाड़ में जुटेंगे कार्यकर्ता

पढ़ें- उपचुनाव का रण : भाजपा इन दावेदारों पर खेल सकती है दांव, धारियावद में खेला जा सकता है सहानुभूति कार्ड...

एक पंथ दो काज!
वैसे तो यह कार्यकर्ता सम्मेलन इन दोनों उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर 28 और 29 सितंबर को होना था, लेकिन अजय माकन की तबीयत नासाज होने के चलते यह दौरा अक्टूबर के पहले सप्ताह तक के लिए टाल दिया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए गोविंद डोटासरा (Govind Dotasara) और अजय माकन (Ajai makan) कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जरिए आम लोगों तक कांग्रेस की बात पहुंचाते दिखेंगे.

इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए दोनों उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर कौन प्रत्याशी जीत दिला सकता है इस पर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक (Feedback) लिया जाएगा. क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है ऐसे में अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आम कार्यकर्ताओं का मन टटोलकर सम्भावित नामों के पैनल दिल्ली भिजवा देंगे. कांग्रेसी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा दिल्ली से ही की जाएगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कर सकते हैं माकन और डोटासरा के साथ दौरा

राजस्थान कि दोनों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी जाने की संभावना जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इस दौरे के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे. साथ ही 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम की समीक्षा भी औचक दौरे के जरिए कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 29, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details