जयपुर.अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों का नशे के हालत में पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि दिसम्बर महीने में कई बार कर्मचारियों को नशे की हालत में पकड़े जाने का मामला सामने आ चुका है. इसे लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है.
दिसंबर माह में पकड़े गए कर्मचारियों में एक एयर होस्टेस भी शामिल थी. आलम ये है कि एयरपोर्ट पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट की जरूरत पड़ने लगी है. अक्टूबर महीने से जयपुर एयरपोर्ट पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी शुरू हो गया है. हालांकी, दिसंबर में पकड़े गए कर्मचारियों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट नहीं करवाया गया था. क्योंकि नशे में धुत इन कर्मचारियों को देखकर कोई भी आसानी से पहचान जाता की ये नशे में हैं. इसी वजह से यात्री से मिली शिकायत के आधार पर इन सभी कर्मचारियों की गिऱफ्तारी की गई थी. गिरफ्तारी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने उनका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करवाया, जिसमें उन्हें अल्कोहल बी पॉजिटिव पाया गया था.
जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा का कहना है कि दिसंबर माह के अंतर्गत कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. पकड़े गए कर्मचारियों को 3 महीने के लिए निलंबित भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि शराब के नशे में पाए जाने पर डीजीसीए के तहत कार्रवाई की जाती है. अगर कोई कर्मचारी 1 बार से ज्यादा ऐसी हालत में पाया जाता है तो उसको हमेशा के लिए निलंबित कर दिया जाता है.