राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एयरलाइंस ने फिर शुरू की बुकिंग...1 जून से शुरू हो सकता है फ्लाइट का संचालन - covid 19 news

देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके बाद अब एयरलांइस कंपनियों ने फ्लाइट्स की टिकट की बुंकिग शुरू कर दी है. इसके साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन को फ्लाइट संचालन शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर की खबर, rajasthan news
एयरलाइंस ने शुरू की 1 जून से फ्लाइट्स की बुकिंग

By

Published : Apr 28, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इसके साथ ही रेल और हवाई यातायात भी पूर्ण रूप से बंद है. 3 मई को लॉकडाउन भी खत्म हो जाएगा और अब एयरलाइंस कंपनियों की ओर से भी टिकट बुकिंग करना शुरू कर दिया गया है. कोरोना से पहले संचालित हो रही कुल फ्लाइट के मुकाबले 25 फीसदी फ्लाइट जयपुर से संचालित होंगी.

ऐसे में एक बार फिर इंडिगो, स्पाइसजेट सहित अलग-अलग एयरलाइंस कंपनियों ने 1 जून से फ्लाइट्स में टिकट बुकिंग शुरू की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फ्लाइट का संचालन 1 जून से ही शुरू हो सकेगा. हालांकि अभी तक फ्लाइट संचालन शुरू होने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है.

एयरलाइंस ने शुरू की 1 जून से फ्लाइट्स की बुकिंग

देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो फ्लाइट की संख्या में काफी कमी कर सकती है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कोरोना से पहले इंडिगो एयरलाइन की जयपुर से 23 फ्लाइट संचालित हो रही थी, लेकिन अब एयरलाइन 6 से 7 फ्लाइट के साथ ही शुरुआत करेगी.

पढ़ें-कोटा: खड़ी कार में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पाया काबू

एयरलाइन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे आदि प्रमुख शहरों के लिए केवल एक ही फ्लाइट ही संचालित करेगी. इसी तरह ही स्पाइसजेट, गो एयर, एशिया और सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया एयरलाइन के साथ भी देखने को मिलेगा. दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर भी पर्याप्त संख्या में संसाधन नहीं है. इस वजह से एक साथ पूर्व में संचालित हो रही फ्लाइट के बराबर संचालन पाना मुश्किल है.

जयपुर एयरपोर्ट पर संसाधनों की कमी बनेगी परेशान-

जयपुर एयरपोर्ट पर लॉकडाउन खुलने के बाद शुरुआती दिनों में लाइट की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी. एयरपोर्ट प्रशासन को फ्लाइट संचालन शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर यात्रियों के प्रतीक्षा करने के लिए पर्याप्त कुर्सियां भी नहीं है. ग्राउंड फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर सिक्योरिटी ओल्ड एरिया में कुर्सियों की कमी है. इसके अलावा भी यात्रियों से जुड़ी अन्य सुविधाओं की कमी है, जिसके चलते एक समय में केवल दो फ्लाइट का ही संचालन हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details