जयपुर.प्रदेश में एयरलाइंस ने लॉकडाउन के दौरान रद्द हुए विमानों की टिकट राशि लौटाने की जगह अन्य विकल्प देना शुरू कर दिया है. जिसमें टिकट बुकिंग के बाद हर सीट के लिए अलग से चार्ज वसूले जा रहे हैं. इसके लिए यात्रियों को 49 रुपये से लेकर 1 हजार 999 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं एयरलाइंस कंपनियों की यह मनमर्जी संकटकाल में राहत की बजाय आफत बनती जा रही है.
दरअसल कोरोना में वेब चेक-इन अनिवार्य हो गया है, इसके बिना अब यात्रा करना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर एयरलाइंस कंपनियों ने भी कमाई का नया रास्ता निकालते हुए यात्रियों को जेब पर भार डालना शुरू कर दिया है.
जिसमें गो एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर एशिया समेत अन्य एयरलाइंस आगे-पीछे विंडो साइड की सीट बुकिंग में अलग-अलग चार्ज ले रही है. वहीं सीट के विकल्प पर लॉकडाउन से पहले अगर यात्री आगे-पीछे या विंडो सीट या आपातकालीन निकास सीट मांगते थे तो उसके अलग से रुपए देने पड़ते थे.