राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नए साल पर आसमान छू रहा हवाई किराया, यात्रियों की जेब हो रही हल्की - एयरलाइंस

अगर आप न्यू ईयर पर जयपुर से कही बाहर जाना चाहते तो आपको एक बार एयरलाइंस के किराए पर नजर जरूर डालनी चाहिए. क्योंकि मुख्य शहरों की एयरलाइंस का हवाई किराया 31 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच आसमान छू रहा है. जिससे लोगों की जेबों पर भार पड़ सकता है. इसी बीच एयरलाइंस ने डीजीसीए के नियमों की अवहेलना करना भी शुरू कर दिया है.

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, new year eve 2020
नए साल पर एयरलाइंस का किराया बढ़ा

By

Published : Dec 30, 2019, 8:35 PM IST

जयपुर. न्यू ईयर पर जयपुर से बाहर जाना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा किराया देना होगा. साथ ही कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान नहीं होने से यात्रियों को दो से 3 गुना तक किराए की मार झेलनी पड़ रही है.

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 21 शहरों के लिए 62 उड़ानें संचालित हो रही है. जिसमें 7 अंतरराष्ट्रीय और 54 घरेलू फ्लाइट है. एयरलाइंस के लिए यह आम बात है कि वह त्योहारी सीजन और अवकाश के दिनों में हवाई किराया बढ़ा देती है. जिस पर डीजीसीए के निर्देश है कि ऐसा करने पर एयरलाइंस पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, इसके बावजूद एयरलाइंस की मनमर्जी पर कोई रोक नहीं है.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर, 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट

वहीं, जयपुर से बड़ी संख्या में लोग न्यू ईयर मनाने के लिए बैंकॉक या दुबई जाते हैं. बैंकॉक, दुबई समेत अन्य प्रमुख शहरों के लिए किराए में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. क्रिसमस पर जयपुर से बैंकॉक जाने-आने वाले एयर एशिया की उड़ान का किराया भी 10 हजार तक पहुंच गया था.

वहीं, जयपुर से दुबई आने जाने वाले लोगों को किराया 20 हजार तक देना पड़ा था. आम दिनों में यह किराया 5 से 7 हजार हो जाता है. जिसके बाद तो अब यह न्यू ईयर एयरलाइंस का न्यू ईयर ही रह गया है. एयरलाइंस ने अब अपने किराए में 3 गुना तक की बढ़ोतरी की है.

नए साल पर एयरलाइंस का किराया बढ़ा

होटलों में नहीं मिल रहे रूम

वहीं, प्रदेश में पर्यटन सीजन चल रहा है और इसी के साथ ही पांच सितारा होटलों का रेट भी अब आसमान छू रहा है. 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक के लिए किराया 6 गुना तक महंगा हो गया है. वहीं, पहले जो रूम 3 हजार में मिल जाता था तो उसकी कीमत 20 हजार तक हो गई है. इसी के साथ ही पांच सितारा होटल की बात की जाए तो पांच सितारा होटल में रामबाग पैलेस में एक रूम 90 हजार तक पहुंच गया है. तो वहीं ओबरॉय राजविलास ने 2 से 6 जनवरी तक के लिए रूम sold-out ही कर दिया है. इसके साथ ही अब आमजन को हवाई किराए के साथ रूम लेने के लिए भी अत्यधिक किराया देना पड़ रहा है.

पढ़ें- राजस्थान में कड़ाके की ठंड, जयपुर में टूटा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड

एयरलाइंस ने इन जगह के किराए में की अत्यधिक बढ़ोतरी

जयपुर से बेंगलुरु
एयर एशिया और इंडिगो किराया 7 हजार से 8 हजार तक किया

जयपुर से श्रीनगर
जयपुर से श्रीनगर के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. एयर इंडिया और एयर एशिया की फ्लाइट दिल्ली होते हुए श्रीनगर जाती है. जिसका किराया 14 हजार से 25 हजार तक पहुंच गया है.

जयपुर से मुंबई
जयपुर से मुंबई के लिए एयर इंडिया, गो एयर, इंडिगो, स्पाइस जेट की फ्लाइट संचालित होती है. इन कंपनियों ने अब अपना किराया 10 हजार से 15 हजार के बीच में कर दिया है.

जयपुर से चंडीगढ़
जयपुर से चंडीगढ़ के लिए कोई फ्लाइट नहीं है. ऐसे में अब जयपुर से न्यू ईयर मनाने के लिए शिमला मनाली के तरफ काफी संख्या में लोग जाते हैं. जिनको दिल्ली होकर जाना पड़ रहा है और किराया भी 8 से 10 हजार के बीच में देना पड़ रहा है.

जयपुर से अहमदाबाद
जयपुर से अहमदाबाद के लिए गो एयर, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट संचालित होती है. इन तीनों ही एयरलाइंस ने हम अपना किराया 5 हजार से 10 हजार के बीच में कर दिया है.

जयपुर से कोलकाता
जयपुर से कोलकाता के लिए इंडिगो और गोयल की फ्लाइट संचालित होती है. इन दोनों ही एयरलाइंस ने अपना किराया 7 हजार से 9 हजार के बीच में कर दिया है.

जयपुर से देहरादून
जयपुर से देहरादून के लिए स्पाइसजेट की एक ही फ्लाइट संचालित होती है और अब स्पाइसजेट ने भी अपना किराया 8 हजार तक कर दिया है.

जयपुर से गोवा
जयपुर से गोवा की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है और कनेक्टेड फ्लाइट के चलते जयपुर से गोवा का किराया 19 से 31 हजार के बीच तक पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details