जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वहीं, कोरोना महामारी के संकट के बीच एयरलाइंस कंपनियां अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण हवाई यातायात भी पूरी तरीके से बंद है. लेकिन इस संकट के बीच एयरलाइंस कंपनियां अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है. एयर इंडिया सहित कई निजी एयरलाइंस लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर कार्गो विमान का संचालन कर रही है. इस दौरान परिवहन, मेडिकल, उपकरण और दवाइयों की कुल 240 फ्लाइट्स का संचालन जयपुर एयरपोर्ट से हुआ है.
पढ़ें-SPECIAL: कोरोना के 'गढ़' रामगंज को जीतने को सरकार ने बदली रणनीति, अभेद किले में तब्दील परकोटा