राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: खराब मौसम का असर जयपुर एयरपोर्ट पर भी, कई फ्लाइट्स ने देरी से भरी उड़ान - फ्लाइट्स में देरी

राजधानी में सर्दी ने अपने पिछले 5 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसी के साथ ही अब जयपुर एयरपोर्ट पर भी खराब मौसम का असर लगातार बना हुआ है. शनिवार को भी जयपुर एयरपोर्ट से चौथे दिन कई फ्लाइट अपने समय से लेट हुई. जिससे जयपुर से आने और जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

Flight delay in Jaipur, फ्लाइट में देरी जयपुर
रिकॉर्ड तोड़ सर्दी ने बढ़ाई हवाई यात्रियों की मुश्किलें

By

Published : Dec 28, 2019, 10:16 PM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश में इस बार सर्दी ने अपने सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. जिसका असर अब हवाई यात्रियों पर देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी और जयपुर में चल रहे खराब मौसम के चलते रेल यातायात हवाई यातायात प्रभावित नजर आ रहा है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगातार चौथे दिन भी फ्लाइट का शेड्यूल गड़बड़ रहा.

रिकॉर्ड तोड़ सर्दी ने बढ़ाई हवाई यात्रियों की मुश्किलें

शनिवार को स्पाइसजेट कि अहमदाबाद से जयपुर आकर दोबारा जाने वाली फ्लाइट देरी से गई. इसी प्रकार जयपुर से दिल्ली, मुंबई, बैंकॉक, अहमदाबाद, पुणे सहित कई जगह के यात्रियों को आज जयपुर एयरपोर्ट पर परेशानी उठानी पड़ी. ज्यादातर फ्लाइट दो 3 घंटे की देरी से रवाना हुई

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लेटलतीफी कोई बड़ी बात नहीं रही है. बता दें कि फ्लाइट के रद्द और लेट होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट के अंतर्गत यह सब एक प्रावधान केवल एक कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं. इसको लेकर यात्रियों ने कई बार शिकायत भी की है. लेकिन इसका समाधान जयपुर एयरपोर्ट का प्रशासन नहीं निकाल पा रहा है.

पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस देहात कार्यालय में मनाया गया 135वां स्थापना दिवस

जयपुर हवाई अड्डे पर आया इंटरनेशनल चार्टर

राजधानी जयपुर की कड़ाके की सर्दी के बीच आज जयपुर हवाई अड्डे पर शाम 5 बजे एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर आया. जिसके अंतर्गत छह विदेशी सैलानी भी जयपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार सभी सैलानी जयपुर एयरपोर्ट से सीधे एक निजी फाइव स्टार होटल के लिए निकल गए. ये सभी सैलानी जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आए हैं.

पढ़ें- उदयपुर: 19 दिसंबर से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी होंगे शामिल

जयपुर एयरपोर्ट पर इन फ्लाइट्स में हुई देरी

- जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट की sg 2987 शाम 6:30 बजे जाती है, अहमदाबाद लेकिन आज देरी के चलते गई 8:50 बजे

- जयपुर से दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की 15782 शाम 6:50 बजे जाती है दिल्ली लेकिन आज देरी के चलते गई 7:30 बजे.

- जयपुर से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की sg 6237 7:15 बजे जाती है मुंबई लेकिन आज देरी के चलते गई 9:45 बजे.

- जयपुर से बैंकॉक जाने वाली थाई एशिया की एफडी 131 रात 11:05 बजे जाती है बैंकॉक लेकिन आज जाएगी 12:00 बजे

- वाराणसी से जयपुर आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 2982 शाम 5:05 बजे आती है जयपुर ,लेकिन आज आई 9:00 बजे

- मुंबई से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की एसजी 6236 8:45 पर आती है जयपुर लेकर आ आई 9:30 पर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details