जयपुर.त्योहारी सीजन को देखते हुए घर से दूर रहने वाले लोग अपने घरों की ओर रुख करने लग गए हैं. ऐसे में ट्रेन और हवाई मार्ग का सहारा लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि रेलवे प्रशासन कोरोना के बाद से, केवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. वहीं अब स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. होली से 20 दिन पहले ही ट्रेनों में वेटिंग बढ़कर 100 से अधिक तक पहुंच गई है.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, आने वाले दिनों में यह वेटिंग बढ़कर 500 से अधिक तक पहुंच जाएगी. ऐसे में त्योहारी सीजन पर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय सबसे अधिक ट्रेन के अंतर्गत वेटिंग की बात की जाए तो सबसे अधिक ट्रेनें, जो मुंबई-अहमदाबाद-कोलकाता-बेंगलुरु और जम्मू के साथ ही दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं, उनमें देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने युवक को किया ढेर