जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय सांगानेर जयपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रेफिक लगातार बढ़ रहा है. लेकिन अब भी जयपुर एयरपोर्ट पर संसाधनों की कमी आ रही है. पिछले 4 साल में जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट 25 से बढ़कर 60 तक हो गई है. अब जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 60 फ्लाइट भी संचालित हो रही है . जिसमें 7 फ्लाइट अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट है. लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संसाधनों में अभी तक अपग्रेडेशन नहीं हुआ है.
जयपुर एयरपोर्ट पर अभी ओवर फ्लाइंग का रडार है . यानि ऊपर से जो विमान गुजरते हैं. उनका डाटा एयरपोर्ट प्रशासन के पास रहता है, लेकिन लैंडिंग रडार नहीं होने से कई बार एयरपोर्ट प्रशासन को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. इस कारण विमानों की प्रोसीजरल लैंडिंग करानी पड़ती है. जयपुर में लैंडिंग के लिए विमान पहले ओवरहेड आता है . इसके बाद 7 से 8 मिनट में प्रोसीजरल लैंडिंग होती है. जिससे एयर ट्राफिक कंजक्शन बढ़ने पर 20 से 25 मिनट में फ्लाइट लैंड हो पाती है. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट पर प्रशासन की ओर से नई रडार को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं.