जयपुर.राजधानी में एक बार फिर से प्रदूषण स्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है. बुधवार को जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के भी पार पहुंच गया. बता दें कि बीते 24 घंटों में जयपुर में प्रदूषण दो गुना हो गया है.
जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार मिली जानकारी के अनुसार एंटी साइक्लोन बनने के कारण दिल्ली का स्मॉग जयपुर सहित कई शहरों की ओर डायवर्ट हो गया है. जिसके कारण जयपुर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
पढ़ें. भरतपुर में हत्या के आरोप में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
प्रदूषण के कारण जयपुर के मानसरोवर, वैशाली नगर, जेएलएन मार्ग और मालवीय नगर में दृश्यता कम नजर आई. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार जयपुर में बुधवार को पीएम 2.5 - 369 तक जा पहुंचा है. वहीं, प्रशासन ने शहर की फैक्ट्रियों पर 14 नवंबर तक रोक लगाई गई.
बता दें कि हरियाणा में पराली जलाने के बाद से दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. वहीं धीरे-धीरे इसका असर एनसीआर से बाहर निकल कर जयपुर और दूसरे शहरों में भी देखने को मिल रहा है.