जयपुर. एयरपोर्ट से आये दिन फ्लाइट रद्द हो रही है. साथ ही यात्रियों को फ्लाइट्स का संचालन रद्द करने का कारण भी नहीं बताया जाता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.
यात्रा रद्द से यात्रियों को परेशानी दूसरी ओर यात्रियों को मैसेज दे दिए जाते हैं. फ्लाइट तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है. अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें. ऐसे ही मैसेज हवाई यात्री के पास अक्सर देखे जा सकते हैं.
इस छोटे से मैसेज के साथ ही यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी होती है. कंपनी के नंबर पर फोन कर जानकारी लेना, पैसा रिफंड या फिर मजबूरी में घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ता है. ऐसे ही हाल जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों का हो रहा है.
यात्रा रद्द करने के बाद एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को आवश्यक सुविधा देने की बजाय उनके हाल पर ही छोड़ दिया जाता है. जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों के शेड्यूल की करीब 5 महीनों की बात करें तो यह शेड्यूल लगातार बिगड़ता नजर आ रहा है.हालात यह है कि 150 दिन में करीब 150 उड़ानें या तो रद्द कर दी गई है या संचालन समय पर नहीं हो पा रहा है.
जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय उड़ानों का टिकट बुक करा चुके कई यात्रियों को समय पर टिकट का रिफंड नहीं मिला है. यात्री लगातार एयर टिकट एजेंट के पास चक्कर लगाते हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
अप्रैल के अंतिम माह में जेट एयरवेज की उड़ाने बंद हो जाने के बाद से ही जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन बिगड़ गया था, जिसके बाद दूसरी एयरवेज कंपनियों ने अपने दामों में बढ़ोतरी कर दी थी. इसके बाद से यात्रियों से कई गुना ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है.