जयपुर. एयरपोर्ट पर आज सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से फ्लाइट को 10:00 बजे की जगह 2:00 बजे रवाना किया गया. ऐसे में एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा भी किया.
विमान में उड़ान भरने से पहले खराबी एक तरफ जहां एयरपोर्ट पर उडा़नों का संचालन समय पर नहीं हो पा रहा है तो वहीं विमानों में भी खराबी आ रही है. ऐसे ही एक वाक्या सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट का देखने को मिला. जयपुर से सुबह उदयपुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 9i 685 सुबह 10:15 बजे जयपुर से उड़कर उदयपुर जाती है.
यह भी पढ़ें- बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी
लेकिन जब फ्लाइट उड़ने की बारी आई तब फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे टेक ऑफ से पहले ही यात्रियों को दोबारा फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया. जयपुर से उदयपुर जाने वाली केवल एक मात्र फ्लाइट एयर इंडिया की है. ऐसे में उदयपुर जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. जिसके चलते यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एयरपोर्ट पर यह नजारा देखने को मिला हो. एयरपोर्ट पर इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं प्रशासन ने जहां यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की, दूसरी ओर इंजीनियरों के द्वारा विमान की तकनीकी खराबी को सही कर उसे दोबारा से टेक ऑफ की परमिशन मिल पाई.