राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एयर इंडिया ने जयपुर एयरपोर्ट से दूसरे दिन भी लखनऊ, उदयपुर और बीकानेर की फ्लाइट की रद्द - जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का शेड्यूल लगातार बिगड़ता हुआ देखनें को मिल रहा है. ऐसे में जयपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट्स शेड्यूल बिगड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

एयर इंडिया ने की फ्लाइट की रद्द

By

Published : Jul 22, 2019, 7:18 PM IST

जयपुर. शहर के एयरपोर्ट पर फ्लाइट का शेड्यूल लगातार बिगड़ा हुआ है. वहीं बीकानेर लखनऊ और उदयपुर की फ्लाइट तो पिछले 2 दिनों से रद्द भी चल रही है. ऐसे में जयपुर से बाहर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट्स शेड्यूल बिगड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

सरकारी एयरलाइंस प्रबंधन का आंतरिक प्रबंधन इन दोनों यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि एयरलाइन्स द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर अचानक फ्लाइट रद्द करना एक सामान्य घटना बनकर रह गई है. जिसके आगे नियामक एजेंसी डीजीसीए के नियम भी मजाक बने हुए हैं. एयर इंडिया द्वारा रविवार के दिन से बीकानेर की फ्लाइट को अचानक रद्द किया गया.

एयर इंडिया ने की फ्लाइट की रद्द

वहीं अगले दिन भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे यात्री लगातार दूसरे दिन भी एलायंस के कुप्रबंधन का शिकार बने. एयर इंडिया ने अपनी जयपुर लखनऊ जयपुर, जयपुर टू बीकानेर फ्लाइट को अचानक रद्द कर दिया था. गौरतलब है कि एयरलाइंस ने पिछले दिन भी इन तीनों फ्लाइटों को संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया था.

ऐसे में एयरलाइन्स के द्वारा यात्रियों को सिर्फ एक मैसेज भेज कर फ्लाइट रद्द होने की जानकारी दी जाती है. वहीं यात्रियों की सुविधाओं के लिए कोई भी विकल्प एयरलाइन्स द्वारा नहीं किया जा रहा है. जिससे जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा बड़ा ही मुश्किल काम हो चुका है. साथ ही कोई यदि हवाई यात्रा करता है तो पहले जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट की जानकारी लेकर उनका शेड्यूल जानता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details