जयपुर. प्रदेश में लगातार खराब मौसम का असर जारी है. जिससे रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट से खराब मौसम और संचालन के कारणों का हवाला देते हुए एयर इंडिया ने अपनी दो फ्लाइट्स रद्द की है. जानकारी के अनुसार गोटन में भारी बारिश के चलते 700 यात्रियों से भरी मंडोर एक्सप्रेस ट्रैक पर फंस गई.
राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी और इसका असर अब हवाई और रेल यातायात पर भी लगातार बना हुआ है. वहीं बात करे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तो यहां पर लगातार फ्लाइट का संचालन गड़बड़ाया हुआ है.
सोमवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया ने अपनी एक फ्लाइट को रद्द कर दिया. यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचती है. तो वहीं दोपहर बाद दोबारा जयपुर से 1 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होती है लेकिन सोमवार को एयरलाइन ने यात्रियों को खराब मौसम और संचालन के कारण का हवाला देते हुए फ्लाइट को रद्द कर दिया.