जयपुर.वायुसेना की ओर से जैसलमेर जिले में 7 मार्च को होने वाला वायुशक्ति कार्यक्रम निरस्त (Air Force program Vayu Shakti canceled) कर दिया गया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े केंद्रीय मंत्री शामिल होने वाले थे.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम को निरस्त करने की सूचना राजस्थान पुलिस मुख्यालय को मिली तो पुलिस मुख्यालय से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने एक आदेश जारी किया है. घुमरिया ने आदेश जारी करते हुए जैसलमेर जिले को वायु शक्ति कार्यक्रम के लिए उपलब्ध करवाए गए तमाम पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ड्यूटी को निरस्त किया है.