राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब दूरी के हिसाब से नहीं, एयरलाइंस की मनमर्जी से देना होगा किराया - फ्लाइटों की संख्या में वृधि

हवाई किराए में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है. अब जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई सहित कई शहरों के लिए हवाई यात्रा करना यात्रियों के लिए महंगा होगा.

jaipur airport, air fares increased
एयरलाइंस की मनमर्जी से देना होगा किराया

By

Published : Feb 13, 2021, 7:57 PM IST

जयपुर.कोविड-19 से नेगेटिव हुए हवाई सफर अब धीरे-धीरे महंगा भी होने लग गया है. कोविड-19 के बाद डीजीसीए के द्वारा दूरी के हिसाब से हवाई किराया तय किया गया था. वहीं अब हवाई किराए में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो गई है. अब जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई सहित कई शहरों के लिए हवाई यात्रा करना यात्रियों के लिए महंगा भी होगा. dgca की ओर से एयर फेयर प्लान बढ़ाने के बाद एयरलाइंस में भी किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है. एयरलाइंस ने पहले से चल रहे किराए में 1500 से लेकर 3500 रुपए तक प्रति टिकट बढ़ोतरी की है. दिल्ली के लिए पहले किराया 2600 रुपए था तो अब यह किराया बढ़ कर 4000 रुपए तक भी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-कृषि कानून की वापसी तक किसान नहीं करेंगे वार्ता: राहुल गांधी

हालांकि कोविड-19 के बाद मई से अक्टूबर के बीच में एयरलाइंस ने किराए में कमी कर दी थी. जैसे ही दीपावली का सीजन नवंबर में आया था, तो एयरलाइन कंपनियों के द्वारा किराए में बढ़ोतरी करना भी शुरू किया गया था, लेकिन अब एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट से हवाई सफर महंगा हो गया है और डीजीसीए के द्वारा किराए में बढ़ोतरी भी कर दी गई है. पहले जहां दूरी के हिसाब से किराया तय किया गया था. तो वहीं अब एयरलाइंस कंपनियां पहले की तरह अपनी मनमानी से यात्रियों से किराया भी वसूल सकेगी.

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या में भी बढ़ोतरी

जयपुर एयरपोर्ट पर कोविड-19 से पहले रोजाना 57 डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन हो रहा था, लेकिन कोविड के बाद फ्लाइटों की संख्या में काफी हद तक कमी हो गई थी, लेकिन दीपावली की सीजन के बाद से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और एयर लाइंस कंपनियों के द्वारा कई शहरों के लिए फ्लाइट और शुरू की गई है. वहीं फ्लाइट संख्या की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 42 फ्लाइट भी संचालित हो रही है. इसके अंतर्गत सबसे ज्यादा इंडिगो की 21 फ्लाइट संचालित हो रही है. गो एयर 4, एयर इंडिया की 4, स्पाइस जेट की 9, और एयर एशिया की 4 फ्लाइट संचालित हो रही है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किराए के लिए उड़ानों को 7 ब्लॉक्स में बांटा था. इन्हीं ब्लॉक्स के आधार पर अधिकतम एवं न्यूनतम किराया का निर्धारण भी किया गया है. एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो पहले ब्लॉक में 40 मिनट से कम अवधि की डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए मिनिमम किराया 2000 रुपए और अधिकतम किराया 6000 रुपए तय किया गया था. वहीं 40 से 60 मिनट तक के लिए मिनिमम किराया 2500 रुपए से लेकर अधिकतम किराया 7500 रुपए रखा गया था.

इसके साथ ही 60 मिनट से लेकर 90 मिनट तक की फ्लाइट के लिए मिनिमम किराया 3000 रुपए और अधिकतम किराया 9000 रुपए तक रखा गया था. इसके साथ ही 90 मिनट से 120 मिनट तक के लिए यह लिमिट 3500 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक रखी गई थी. इसके साथ ही 120 मिनट से 150 मिनट तक की अवधि के लिए किराया 4500 रुपए से लेकर 13000 रुपए के बीच निर्धारित किया गया था. वहीं 150 मिनट के लिए न्यूनतम किराया 5000 रुपए से लेकर अधिकतम किराया 15700 रुपए रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details