जयपुर. देशभर में लॉकडाउन जारी है और लॉकडाउन के चलते 25 मई से हवाई यातायात भी दोबारा शुरू हो गया है, लेकिन मंगलवार को जयपुर से हैदराबाद जाते वक्त फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ी थी. बता दें, कि जयपुर से हैदराबाद जा रही है एक फ्लाइट में तकनीकी समस्या आ गई थी. इसकी सूचना मिलते ही यात्री भी सहम गए थे, हालांकि कुछ ही देर में फ्लाइट कि राजीव गांधी एयरपोर्ट शमशाबाद पर आपात लैंडिंग कराई गई.
बता दें, कि यह विमान जयपुर से हैदराबाद के लिए सुबह 11:45 पर जयपुर से रवाना हुआ था. यात्री पायलट क्रू मेंबर, स्टाफ समेत फ्लाइट के अंतर्गत कुल 76 लोग मौजूद थे. फ्लाइट में हैदराबाद से कुछ पहले तकनीकी खराबी आ गई थी और फ्लाइट के एक इंजन को बंद भी कर दिया गया था. वहीं पायलट की सूझबूझ से दोपहर 1:25 पर विमान सुरक्षित उतर गया. उसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.