जयपुर.एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर (Asaduddin Owaisi reached in Jaipur) पहुंचे. असदुद्दीन ओवैसी इंडिगो फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे. उनसे मिलने के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर असदुद्दीन ओवैसी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर मीडिया बातचीत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने करौली मामले को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा गहलोत सरकार कानून व्यवस्था के मामले में फैलियर साबित हो चुकी है. कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी होती है. लेकिन राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था मेंटेन करने में फेल हो गई. अगर पहले से ही इस पूरे मामले को लेकर सख्ती दिखाई होती, तो आज करौली में यह नौबत नहीं आती. गहलोत सरकार ने पहले हुए कई मामलों से कोई सबक नहीं लिया.