जयपुर. एआईसीसी की कोविड टास्क फोर्स की गुरुवार को वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता इस कमेटी के चेयरमैन गुलाब नबी आजाद ने की, जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मुकूल वासनिक, जयराम रमेश, केसी बेणुगोपाल, पवन बसंल, छत्तीसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जुड़े.
इस दौरान गोविंद डोटासरा ने कमेटी को राजस्थान में कोविड-19 की परिस्थितियों से अवगत कराया. उन्होंने राजस्थान में कोविड-19 से मृत्यु दर और कोरोना के खिलाफ राजस्थान सरकार के किए गए कामों की जानकारी दी.