जयपुर.यूपी के सह प्रभारी और एआईसीसी के सचिव जुबैर खान ने कहा कि जिम्मेदार प्रतिपक्ष की नेता और यूपी की प्रभारी होने के नाते प्रियंका गांधी ने सड़क पर पैदल जा रहे श्रमिकों की मदद करने के लिए 1000 बसें यूपी सरकार को देने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि 1000 की जगह हमने 1051 बसें दी, जिनमें से 1032 बसों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ में मौजूद है.
जुबैर खान ने कहा कि जो भी बसें बॉर्डर पर पहुंची थी, उन सबके पैसे कांग्रेस पार्टी की ओर से दिए जा चुके हैं और जो बचे हैं उनके दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा कि इन बसों के लिस्ट में एंबुलेंस के नंबर दिए गए, तो वह एंबुलेंस कांग्रेस पार्टी ने जानबूझकर बसों के साथ रखी थी. उन्होंने कहा कि 500 बसें नोएडा और 500 बसें गाजियाबाद में देनी थी, ऐसे में दोनों जगह अगर श्रमिकों को कोई मेडिकल इमरजेंसी होती तो इसे देखते हुए एंबुलेंस जानबूझकर रखी गई थी.