जयपुर.जीडीपी में आई भारी गिरावट से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इस बारे में एआईसीसी सचिव विवेक बंसल ने कहा है कि राहुल गांधी के बार-बार अर्थव्यवस्था चरमराने, बेरोजगारी बढ़ने और उद्योग धंधे ठप होने की चेतावनी के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यदि वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री की ओर से अभी भी ध्यान नहीं दिया गया तो स्थितियां कल्पना से ज्यादा बदतर हो सकती हैं.
देश की जीडीपी में 23.9 फीसदी की आई भारी गिरावट के बाद अब देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता गहरा गई है. इसे लेकर अब कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के गलत आर्थिक कदमों पर सवाल उठा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में ट्वीट किया है कि देश की अर्थव्यवस्था लंबे समय से गिरती जा रही है, लेकिन एनडीए सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से दिए गए सभी सुझाव और चेतावनी को पूरी तरीके से नजरअंदाज कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी और एआईसीसी के सचिव विवेक बंसल ने देश की अर्थव्यवस्था का इस तरीके से खराब होना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.