राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

AICC ने VC के जरिए देश भर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से की संवाद, कोरोना को लेकर किए गए कार्यों के संबंध में ली जानकारी

एआईसीसी की ओर से सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में किए गए कामों की रिपोर्ट दी. एआईसीसी की ओर से अहमद पटेल, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला मौजूद रहे. सभी राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर संवाद में हिस्सा लिए.

AICC news  jaipur news  state congressmen  aicc interacted with state congressmen
देश भर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से की संवाद

By

Published : Mar 28, 2020, 11:02 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट शनिवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एआईसीसी ने कोरोना महामारी में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट सभी प्रदेशों के कांग्रेस अध्यक्षों से ली.

राजस्थान की ओर से डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए बचाव और राहत कार्यों की रिपोर्ट एआईसीसी को दी. एआईसीसी ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं से कोरोना वायरस के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके जानकारी ली.

देश भर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से की संवाद

यह भी पढ़ेंःराजधानी में फंसे लोगों में जगी आस, लॉकडाउन के बीच अब घर जाने का इंतजार

कॉन्फ्रेंसिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला मौजूद रहे. वहीं सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सीएलपी लीडर भी इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस दौरान सचिन पायलट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्थान कांग्रेस संगठन के कोरोना संक्रमण के संबंध में प्रदेश स्तर तथा संभाग स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने की जानकारी एआईसीसी को दी.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश में 22 RAS अफसरों के तबादले, देखें सूची

उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम पदाधिकारी अपने-अपने निवास स्थान से फोन के माध्यम से समन्वय स्थापित करके चला रहे हैं. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भी जिला स्तर पर स्थानीय नेताओं को सम्मिलित करके कंट्रोल रूम संचालित कर रहे हैं.

वहीं उन्होंने एआईसीसी को यह भी बताया कि राजस्थान कांग्रेस की ओर से इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी लॉक डाउन में सभी राज्य सरकारों को उनके प्रदेशों में रह रहे या रोजगार और व्यवसाय के लिए गए राजस्थान वासियों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के लिए पत्र भी लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details