जयपुर.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के बाद पार्टी में शोक की लहर है. पटेल के निधन के चलते पार्टी का झंडा 3 दिन के लिए आधा झुका रहेगा. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शाम 4 बजे सभा आयोजित हुई. हर नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है, तो वहीं एआईसीसी के निर्णय के अनुसार कांग्रेस पार्टी के झंडे को आधा झुका दिया गया है. शाम 4 बजे राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस मुख्यालय पर अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शोक सभा का आयोजन किया गया.
अहमद पटेल का निधन, कांग्रेस कार्यालय में 3 दिन आधा झुका रहेगा पार्टी का झंडा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. सीनियर कांग्रेस लीडर और गांधी परिवार के करीबी नेता अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी का झंडा 3 दिन के लिए आधा झुकाकर रखने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें:राजस्थान : अहमद पटेल और मानिकचंद सुराणा के निधन पर राज्यपाल समेत भाजपा नेताओं ने जताया शोक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिला कांग्रेस में होने वाली श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कम बोलना और अपनी बात को लागू करवाना उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा हर किसी के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. अहमद पटेल का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि एक अहमद पटेल जैसे नेता को बनने में 50 साल का समय लग जाता है. हर कांग्रेस कार्यकर्ता के जहन में अहमद पटेल हमेशा याद रहेंगे.