राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा और मौन कार्यक्रम का होगा आयोजन - Mahatma Gandhi 150th Birth Anniversary Program

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती से सम्बधिंत कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार, 23 मार्च को प्रदेश में जिला स्तर, ब्लाॅक स्तर पर भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह की स्मृति में शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Martyr's Day Jaipur,  Ahinsa Yatra on Martyr's Day,  Martyr's Day Silent Program
शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा

By

Published : Mar 22, 2021, 10:18 PM IST

जयपुर. अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देश भर में 75 कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश भर में राज्य स्तर, जिलास्तर, उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा.

जयपुर में सायं 6 बजे से अमर जवान ज्योति सवाई मानसिंह स्टेडियम तक अहिंसा यात्रा निकाली जायेगी. युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव दिनेश यादव ने बताया कि शहीद दिवस पर कार्यक्रम में भारत स्काउट और गाईड, एन.एस.एस, एन.सी.सी, खादी एवं महिला संगठन, युवा संगठन तथा गैर सरकारी संगठनों एवं गांधीवादी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोग भाग लेंगे.

पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

उन्होंने बताया कि सभी उपखण्ड स्तर पर 23 मार्च, 2021 को सायं 6 बजे से 6ः45 बजे तक 100 युवाओं द्वारा अहिंसा यात्रा तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर, सायं 7 बजे से 2 मिनट का मौन रखा जायेगा. कार्यक्रम में शिक्षित वक्ता या युवा वक्ताओं द्वारा देश भक्ति पर व्याख्यान, देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान भी किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details