जयपुर. अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देश भर में 75 कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश भर में राज्य स्तर, जिलास्तर, उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा.
जयपुर में सायं 6 बजे से अमर जवान ज्योति सवाई मानसिंह स्टेडियम तक अहिंसा यात्रा निकाली जायेगी. युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव दिनेश यादव ने बताया कि शहीद दिवस पर कार्यक्रम में भारत स्काउट और गाईड, एन.एस.एस, एन.सी.सी, खादी एवं महिला संगठन, युवा संगठन तथा गैर सरकारी संगठनों एवं गांधीवादी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोग भाग लेंगे.