राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक, कहा समयबद्ध तरीके से बजट घोषणाओं की क्रियान्विति करें सुनिश्चित - Agriculture Minister took review meeting

जयपुर में शुक्रवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने तय लक्ष्य के मुताबिक कार्रवाई कर किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, Latest hindi news of jaipur
कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 12, 2021, 7:41 PM IST

जयपुर.कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में अधिकारियों के साथ बैठक में योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री लालचंद कटारिया ने पिछले बजट में घोषणाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में किसानों और पशुपालकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है.

उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से रोड मेप तैयार कर क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पिछले दिनों ओलावृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए कहा कि इन दिनों प्रदेश में मौसम में बदलाव चल रहा है. मौसम विभाग ने विभिन्न स्थानों पर बरसात और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. अगर कहीं फसल खराबा होता है तो अधिकारी-कार्मिक किसानों के सम्पर्क में रहते हुए समय पर इसकी सूचना बीमा कंपनियों और बैंक शाखा को दिलवाने में मदद करें.

कटारिया ने कृषि और पशुपालन की नई तकनीक और विश्वविद्यालयों के रिसर्च एवं नवाचारों का फायदा किसान के खेत तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने किसान साथी पोर्टल, फसल बीमा योजना, तारबंदी, पशुओं में टीकाकरण, इनाफ टेगिंग सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के सवालों के बीच गूंजे 'विनाश पुरुष और सत्यानाश' जैसे शब्द

बैठक में पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषि मलिक, कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश, उद्यानिकी विभाग के निदेशक मेघराज सिंह रत्नू, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेएस संधु, कृषि विभाग के संयुक्त शासन सचिव एसपी सिंह सहित कृषि और पशुपालन विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details