जयपुर.कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में अधिकारियों के साथ बैठक में योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री लालचंद कटारिया ने पिछले बजट में घोषणाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में किसानों और पशुपालकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है.
उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से रोड मेप तैयार कर क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पिछले दिनों ओलावृष्टि से हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए कहा कि इन दिनों प्रदेश में मौसम में बदलाव चल रहा है. मौसम विभाग ने विभिन्न स्थानों पर बरसात और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. अगर कहीं फसल खराबा होता है तो अधिकारी-कार्मिक किसानों के सम्पर्क में रहते हुए समय पर इसकी सूचना बीमा कंपनियों और बैंक शाखा को दिलवाने में मदद करें.