राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP में सब कुछ सही, कांग्रेस की सरकार जब भी गिरेगी अपने बोझ से ही गिरेगी : नरेंद्र सिंह तोमर - chief minister ashok gehlot

राजस्थान में शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक दो बार टलने के बाद गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय नेताओं की अगुवाई में बैठक हुई है. बैठक के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी प्रहार किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  बीजेपी विधायक दल की बैठक  गहलोत सरकार पर टिप्पणी  jaipur news  rajasthan politics  rajasthan politics crisis  bjp in rajasthan  comment on gehlot government  BJP legislature party meeting
नरेंद्र सिंह तोमर ने गहलोत सरकार पर की टिप्पणी

By

Published : Aug 13, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:36 PM IST

जयपुर.बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ सही है. किसी को भी इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. वहीं कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए तोमर ने कहा कि Congress की सरकार जब भी गिरेगी, अपने बोझ से ही गिरेगी. बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तोमर ने ये बात कही.

नरेंद्र सिंह तोमर ने गहलोत सरकार पर की टिप्पणी

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रदेश कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बीजेपी और मोदी सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को भी निराधार बताया. साथ ही यह भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि अपनी असफलताओं को दूसरों को कंधे पर न डालें. कांग्रेस अपने घर को सही ही नहीं कर पा रही है और बीजेपी पर दोष लगाने का काम कर रही है. तोमर के अनुसार कांग्रेस में जो परिस्थितियां हैं, वह कांग्रेस के भीतर चल रही अंतरकलह के कारण हैं. यही मतभेद कांग्रेस की टूटने का कारण है. इसलिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब भी गिरेगी केवल अपने बोझ के कारण ही गिरेगी.

यह भी पढ़ेंःविधानसभा सत्र में भाजपा लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय

वहीं बीजेपी विधायक दल की बैठक में अपने संबोधन के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र सरकार की योजनाओं और राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने विचार रखा. तोमर ने कहा कि बीजेपी विधायक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को जनता तक ले जाने का काम करेंगे और सदन के भीतर प्रदेश सरकार की विफलताओं को गिराने का भी काम करेंगे.

वहीं प्रदेश में चने की सरकारी खरीद बढ़ाए जाने की मांग को लेकर चल रहे किसान महापंचायत के विरोध प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर भी केंद्रीय कृषि मंत्री ने साफतौर पर कहा कि केंद्र सरकार चने की सरकारी खरीद नियमों के अनुसार ही कर रही है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details