जयपुर.बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ सही है. किसी को भी इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. वहीं कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए तोमर ने कहा कि Congress की सरकार जब भी गिरेगी, अपने बोझ से ही गिरेगी. बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तोमर ने ये बात कही.
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रदेश कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बीजेपी और मोदी सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को भी निराधार बताया. साथ ही यह भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि अपनी असफलताओं को दूसरों को कंधे पर न डालें. कांग्रेस अपने घर को सही ही नहीं कर पा रही है और बीजेपी पर दोष लगाने का काम कर रही है. तोमर के अनुसार कांग्रेस में जो परिस्थितियां हैं, वह कांग्रेस के भीतर चल रही अंतरकलह के कारण हैं. यही मतभेद कांग्रेस की टूटने का कारण है. इसलिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जब भी गिरेगी केवल अपने बोझ के कारण ही गिरेगी.