राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार ने किसानों का कोई पेमेंट नहीं रोका, PM बीमा योजना में नहीं है कोई कट ऑफ डेट : कृषि मंत्री

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े सवाल पर सदन में हुए हंगामे के बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पीएम फसल बीमा योजना की प्रीमियम जमा कराने को लेकर कोई कट ऑफ डेट है ही नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा हंगामा कर सिर्फ किसानों को यह मैसेज देना चाहती है कि बीजेपी किसान हितैषी है.

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, Agriculture Minister Lalchand Kataria
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया

By

Published : Mar 6, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े सवाल पर हुए हंगामे के बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम जमा कराने को लेकर कोई कट ऑफ डेट है ही नहीं.

सदन में हंगामे के बाद मीडिया से रूबरू हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया

कटारिया के अनुसार ये सवाल इस सत्र में चार बार लग चुका है, जिसका जवाब भी दिया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद भाजपा केवल इसीलिए सदन में हंगामा कर रही है, जिससे किसानों के समक्ष यह मैसेज जा सके कि भाजपा किसान हितैषी है.

पढे़ंः फसल बीमा योजना पर सदन में भाजपा-कांग्रेस के बीच नोकझोंक, हंगामे की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल

हालांकि मीडिया से रूबरू हुए कृषि मंत्री से जब पत्रकारों ने सवाल किए तो उन्होंने यह बात तो स्वीकार कर ली की साल 2019-20 का राज्य अंश अभी बाकी है. लेकिन यह भी कह दिया कि आगामी वर्ष के लिए 1041 करोड़ के बजट प्रावधान किया गया है और अगले महीने जैसे ही पैसा आएगा सरकार इसे जमा करा देगी.

पढ़ें-पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन को लेकर दी व्यवस्था से भाजपा नाराज, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं

मंत्री ने माना 1716 करोड़ इस साल का बाकी है. लेकिन यह भी कहा कि प्रदेश के किसानों पर लगातार कोई ना कोई मार पड़ रही है फिर चाहे अतिवृष्टि की हो या ओलावृष्टि की या फिर टिड्डी दल के हमले की सरकार ने कभी भी प्रभावित किसानों का कोई पेमेंट नहीं रोका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details