जयपुर.दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को फिर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनता दरबार लगा. सुबह 11 बजे से दो बजे तक राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया.
जनसुनवाई में कृषि मंत्री कटारिया के सामने भूमि के नामांतरण, पानी, बिजली, सीवरेज और कृषि से जुड़े प्रकरण आए. इसके साथ ही कटारिया ने बताया कि कई ऐसे मामले भी उनके सामने लोगों ने रखे, जो पटवारी, एसडीएम या कलेक्टर से सीधे संबंधित हैं. ऐसे लोगों के लिए सीधे अधिकारियों से बात की गई.