राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस कार्यालय में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने की जनसुनवाई - लालचंद कटारिया की जनसुनवाई

कांग्रेस मुख्यालय में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को जनसुनवाई की. भूमि के नामांतरण, पानी, बिजली, सीवरेज और कृषि से जुड़े प्रकरणों में मंत्री कटारिया ने संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान करने के आश्वासन दिए.

Public Hearing in Jaipur, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 1, 2019, 6:42 PM IST

जयपुर.दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को फिर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जनता दरबार लगा. सुबह 11 बजे से दो बजे तक राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया.

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने की जनसुनवाई

जनसुनवाई में कृषि मंत्री कटारिया के सामने भूमि के नामांतरण, पानी, बिजली, सीवरेज और कृषि से जुड़े प्रकरण आए. इसके साथ ही कटारिया ने बताया कि कई ऐसे मामले भी उनके सामने लोगों ने रखे, जो पटवारी, एसडीएम या कलेक्टर से सीधे संबंधित हैं. ऐसे लोगों के लिए सीधे अधिकारियों से बात की गई.

पढ़ें- कर्मचारी करें हड़ताल समाप्त, सरकार मांगों पर करे विचार : राजस्थान हाईकोर्ट

वहीं मंत्री कटारिया ने कहा कि जो शिकायतें उनके विभाग के अलावा अन्य विभागों से संबंधित थी. उन्हें संबंधित विभागों को भिजवा दिया जाएगा, ताकि उनका समाधान हो सके. कटारिया ने कहा कि जो भी समस्याएं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लोग लेकर आ रहे हैं उनके समाधान के विशेष प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details