जयपुर.कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के अधिकारियों के साथ संवाद कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की. वीसी में मंत्री कटारिया ने अधिकारियों से कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण और इनाफ टैग की गति बढ़ाकर शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने और सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं पर समुचित चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.
पशुपालन मंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी विभागीय लक्ष्य के मुताबिक कार्य कर पशुपालकों को लाभान्वित करें. कम प्रगति वाले जिले कार्य की गति बढ़ाएं, अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने वर्षा जनित रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण और औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रवासी पक्षियों में संभावित रोग और उसके प्रकोप के बचाव के लिए विस्तृत चर्चा कर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने बरसात के दौरान विभागीय कार्यालयों और संस्थाओं में अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी देखरेख के निर्देश दिए.
पढ़ें-विशेषाधिकार हनन मामले में बोले सतीश पूनिया, कहा- ना मुझे किया गया तलब, ना मिला कोई नोटिस
'कोई भी संस्था स्टाफ के अभाव में अक्रियाशील नहीं रहे'
मंत्री कटारिया ने शासन सचिव को निर्देशित किया है कि कोई भी संस्था स्टाफ के अभाव में अक्रियाशील नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां सप्ताह में तीन दिन निकटतम संस्था के पशु चिकित्साकर्मी को लगाकर व्यवस्था कराएं. संस्था को खोलने का दिन निश्चित कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें.