जयपुर.कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने काश्तकारों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार (central government) से नवंबर महीने में तत्काल 5 रैक डीएपी और 1.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की मांग की है.
कटारिया ने यह मांग मंगलवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Minister of Chemicals and Fertilizers Mansukh Mandaviya) की राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रखी.
कटारिया ने बैठक में कहा कि अभी राज्य में रबी फसलों की बुवाई चल रही है. प्रदेश को डीएपी की 5 रैक की तत्काल आवश्यकता है, साथ ही नवंबर महीने में 1.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया की शीघ्र आपूर्ति केंद्र की ओर से राजस्थान को करवाई जाए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से यह भी आग्रह किया कि दिसंबर महीने में राज्य को 50 हजार मैट्रिक टन डीएपी और 3.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया आपूर्ति करवाया जाए. जिससे किसानों को उर्वरक उपलब्धता में कोई परेशानी नहीं हो.