जयपुर.कोरोना संकट के बीच फीस बढ़ोतरी के मामले में चौतरफा घिरी श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को आखिकार अपना आदेश वापस लेना पड़ा. अब विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों से अतिरिक्त फीस नहीं वसूली जाएगी.
विद्यार्थियों के संघर्ष की जीतः कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने वापस लिया फीस बढ़ोतरी का आदेश - Agricultural University withdrew the order
कोरोना काल में फीस बढ़ाने के आदेश को श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को वापस लेना पड़ा. अब विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों से अतिरिक्त फीस नहीं वसूली जाएगी.
इस संबंध में गुरुवार शाम को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में बताया गया है कि फिलहाल विद्यार्थियों को पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही फीस देनी होगी. इस आदेश में यह भी लिखा है कि विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर गौर करते हुए श्री कर्ण नरेंद्र विश्वविद्यालय प्रशासन कोटा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से सुझाए गए फीस संरचना को लेकर विचार कर रहा है. इस पर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की 13 जुलाई को होने वाली बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा.
पढ़ेंः22 जिलों में पंचायत उपचुनाव की घोषणाः EVM से सरपंच के तो मतपेटी से होंगे वार्ड पंचों के चुनाव
बता दें कि कोरोना संकट के बीच श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस में करीब 20 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी थी. विश्वविद्यालय के इस फैसले के खिलाफ विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया था. लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने दो दिन पहले राजभवन पहुंचकर अधिकारियों से भी वार्ता की थी.अब विश्वविद्यालय ने फीस बढ़ोतरी को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालते हुए पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही फीस लेने की घोषणा की है.