राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक और राजस्थान जनाधार प्राधिकरण विधेयक चर्चा के बाद होंगे पारित - राजस्थान विधानसभा

राजस्थान कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान जनाधार प्राधिकरण विधेयक 2020 पर आज राजस्थान विधानसभा में चर्चा होगी. जिसके बाद दोनों विधेयकों को पारित किया जाएगा. वहीं 18 सवाल तारांकित और 27 सवाल अतारंकित प्रश्नों की सूची में शामिल है.

Rajasthan Assembly, राजस्थान विधानसभा
कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक और राजस्थान जनाधार प्राधिकरण विधेयक

By

Published : Feb 18, 2020, 9:08 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज राजस्थान कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान जनाधार प्राधिकरण विधेयक 2020 चर्चा के बाद पारित किए जाएंगे. इससे पहले सदन की कार्यवाही आज सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.

18 तारांकित और 27 सवाल अतारंकित

जिसमें 18 सवाल तारांकित और 27 सवाल अतारंकित प्रश्नों की सूची में शामिल है. इनमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के विभागों से जुड़े सवाल तो शामिल है. इसके साथ ही ऊर्जा, स्वायत शासन, कृषि, खान, परिवहन और शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल सूचीबद्ध हैं.

कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक और राजस्थान जनाधार प्राधिकरण विधेयक चर्चा के बाद होंगे पारित

पढ़ें:जयपुरः विरोध प्रदर्शन के बीच पारित हुआ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी संशोधन विधेयक

सहकारिता मंत्री उद्यमिता मंत्री का ध्यान आकर्षित

सदन में आज विधायक गिरधारी लाल सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वे फसल बर्बादी के कारण बकाया ऋण जमा ना कराने वाले किसानों की जमीन की नीलामी रोकने के संबंध में अपनी मांग रखेंगे. वहीं विधायक प्रताप लाल भील कौशल नियोजन और उद्यमिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

कई मुद्दों पर याचिका

इसी तरह सदन के पटल पर आज शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा राज्य पुस्तक मंडल की ऑडिट रिपोर्ट रखेंगे. विधानसभा में आज सदन में विधायक संदीप शर्मा कोटा शहर में मिनी सचिवालय के निर्माण के संबंध में याचिका लगाएंगे. तो वहीं विधायक गिरधारी लाल श्री डूंगरगढ़ में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में याचिका लगाएंगे.

पढ़ें:सदन में 'निरोगी राजस्थान नीति' पर चर्चा के दौरान कटारिया ने दिए कई अहम सुझाव

गहलोत सरकार लाएगी 'निरोगी राजस्थान एक्ट': रघु शर्मा

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को निरोगी राजस्थान को लेकर चर्चा हुई. निरोगी राजस्थान पर चर्चा के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा, कि निरोगी राजस्थान को लेकर राजस्थान में एक्ट लाया जाएगा. इसे लेकर घर-घर जाकर डिजिटल सर्वे का काम होगा और सिटीजन एक्ट भी राजस्थान सरकार लेकर आएगी. साथ ही विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने घोषणा की है कि हर साल दिसंबर महीने में स्वास्थ्य मित्र पुरस्कृत होंगे. प्रदेश में एक लाख स्वास्थ्य मित्र बनेंगे जो घर-घर जाकर सर्वे का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details