राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में अब तक की सबसे कम दरों पर सौर ऊर्जा खरीद का करार...

सौर ऊर्जा की असीम संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणाम सामने आने लगे हैं. राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे कम दरों पर सौर ऊर्जा खरीद के लिए करार हुआ है. राजस्थान ऊर्जा विकास निगम 2 रुपये प्रति यूनिट दर पर 600 मेगावाट और 2.01 रुपये प्रति यूनिट की दर से 470 मेगावाट सौर ऊर्जा की खरीद करेगा, जिसके लिए बुधवार को करार हुआ.

agreement to purchase solar energy in rajasthan
बसे कम दरों पर सौर ऊर्जा खरीद का करार

By

Published : Jan 13, 2021, 9:51 PM IST

जयपुर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को दिन के 2 ब्लॉक में बिजली उपलब्ध कराने के लिए 1070 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीद के लिए निविदा में आई न्यूनतम दर पर ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ करार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह सौर ऊर्जा आगामी डेढ़ वर्ष में राज्य को उपलब्ध हो जाएगी, जिसका सीधा फायदा किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने में होगा.

पढ़ें :नए कृषि कानून पूंजीपतियों के पक्ष में...मोदी सरकार को लेना होगा वापस : मोहन प्रकाश

कल्ला ने बताया कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा राजस्थान को तीनों विद्युत वितरण निगमों के लिए 1070 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादकों के चयन की प्रक्रिया जुलाई माह 2020 में शुरू की गई थी. राज्य सरकार की बेहतर नीतियों के फलस्वरुप सौर ऊर्जा उत्पादकों के चयन की निविदा प्रक्रिया में निविदा कर्ताओं द्वारा निर्धारित मात्रा से 4 गुना मात्रा की निविदाएं प्राप्त हुईं.

उन्होंने बताया कि इस निविदा प्रक्रिया के तहत 23 नवंबर 2020 को 600 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए 2 रुपये प्रति यूनिट और 470 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए 2 रुपये 1 पैसे प्रति यूनिट की दर, जो कि राज्य में अब तक की सबसे न्यूनतम दर है, इस न्यूनतम दर पर ये करार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details