जयपुर. बीते दिनों मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से सफाई कर्मियों की 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा गया था. इन मांगो में गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी जो कार्यालयों में काम कर रहे हैं, उनको सफाई कार्य के लिए वार्डों में लगाने के आदेश जारी करने के अलावा कई मांगें थीं.
इन मागों में वर्ष 2018 में नियुक्त कर्मचारियों को 1 सितंबर से स्थाई वेतन देने और 10 माह का वेतन एरियर का भुगतान रक्षाबंधन पर एकमुश्त करने, सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले समस्त परिलाभों का भुगतान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के दिन ही देने और लंबित मृतक आश्रित कर्मचारियों की नियुक्ति की पत्रावलियों का अविलंब निस्तारण करते हुए आश्रित को नियुक्ति प्रदान करने की मांग की गई थी.