जयपुर.राजस्थान में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर सेना भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह (Agnipath Scheme agitation in Rajasthan) का आयोजन किया गया. यहां राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने विधानसभा लक्ष्मणगढ़ तो वही मंत्री-विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इन धरना-प्रदर्शनों में शामिल हुए. राजधानी जयपुर में भी सभी 19 विधानसभा सीटों पर यह प्रदर्शन हुए जिसमें मंत्री-विधायक, विधायक प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि प्रदर्शन में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा नदारद रहे.
खाचरियावास बोले- युवाओं को पेंशन के बदले दी टेंशन, नहीं लागू होने देंगे अग्निपथ योजना
राजधानी जयपुर में अपने विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस में आंदोलन की अगुवाई करने पहुंचे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अभी देश में नौजवानों को सेना के जवान जैसी सेवाओं में भी पेंशन की जगह टेंशन मिल गई है. देश के हवाई अड्डे 50 साल के लिए उद्योगपतियों को दिए जा रहे हैं लेकिन सैनिक को नौकरी 4 साल के लिए दी जा रही है.
प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा का चुनाव 5 साल में होता है और सभी विधायकों और सांसदों को पेंशन मिलती है, जबकि अब सैनिकों को पेंशन तो दूर नौकरी भी पूरी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि जब वर्तमान सैनिक जो 15 साल की नौकरी पूरी कर वापस आते हैं उन्हीं को सरकार नौकरी नहीं दे पा रही तो 4 साल की नौकरी करने वाले युवाओं को क्या रोजगार मिलेगा. प्रताप सिंह ने कहा की अग्निपथ योजना को देश में कांग्रेस पार्टी लागू नहीं होने देगी और अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेगी.
महेश जोशी बोले सैनिकों की नौकरी पर आई आंच तो मजबूरी में कांग्रेस को करना पड़ा आंदोलन
अपनी विधानसभा क्षेत्र हवा महल में धरना-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे मंत्री महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से मजबूरी में उठाया गया कदम है, क्योंकि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिक जिसे पूरे विश्व में अपने हौसले के लिए जाना जाता है, उसकी नौकरी के साथ भी केंद्र सरकार छेड़छाड़ कर रही है. महेश जोशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार 2 करोड़ नौकरी सालाना देने में नाकाम रही तो उनका ध्यान भटकाने के लिए उसने यह अग्नीपथ योजना लागू कर दी. महेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार अब सेना के अधिकारियों और सैनिकों की भी पेंशन मारने की तैयारी में है. यह ठीक नहीं है और इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा.
हर विधानसभा में लगाए गए ऑब्जर्वर, प्रदेश कांग्रेस को देंगे रिपोर्ट
राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी धरना-प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए ऑब्जर्वर लगाए गए हो. यह ऑब्जर्वर हर विधानसभा में पहुंचकर तस्वीरें भी लेते नजर आए. ऑब्जर्वर प्रदर्शन में आए कार्यकर्ताओं की संख्या और जिस विधानसभा से विधायक और मंत्री हैं उनकी मौजूदगी के साथ ही टिकट मांगने वाले प्रत्याशी कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में जाते हैं या नहीं इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर प्रदेश कांग्रेस को भेजेंगे.
अलवर में शहीद स्मारक पर प्रदर्शन, टीकाराम जूली ने भाजपा पर साधा निशाना
अलवर के शहीद स्मारक पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना दिया. टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना पूरी तरह से गलत है. 4 साल में सेना के जवानों को सेवानिवृत्त करने की बात कही गई है. जबकि सेना में शुरुआती 3 से 4 साल में सैनिक ट्रेनिंग के बाद अलग-अलग जगह पर मिलने वाली पोस्टिंग में दुश्मन का सामना करना सीखते हैं. ऐसे में 4 साल के दौरान बेहतर सैनिक कैसे मिलेंगे और 4 साल के बाद उन सैनिकों का क्या होगा. सरकार को फिर से पुरानी योजना लागू करनी होगी. वहीं बानसूर में भी उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. शकुंतला रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी. इसके अलावा अलवर के रामगढ़ कस्बे में अग्निपथ योजना वापस लेने के विरोध में विधायक साफिया जुबेर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि केंद्र सरकार जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं लेगी तब तक सांकेतिक धरना चलता रहेगा.
उदयपुर में कलेक्ट्रेट में धरना, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने भरी हुंकार
अग्निपथ स्कीम को कांग्रेस पार्टी की ओर से उदयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोमवार को सत्याग्रह अभियान के तहत कलेक्ट्रेट पहुंचे. कांग्रेस के नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताते हुए योजना को वापस लेने की मांग की. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कहा कि आज देश जल रहा है. मोदी सरकार जो फैसला लेती है बाद में वापस लेना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.
अजमेर में भी अग्निपथ का किया गया विरोध
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेसियों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर वरिष्ठ नेताओं ने अग्निपथ योजना को लागू करने को लेकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा. राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा आज सड़कों पर आंदोलनरत हैं. शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकि अब अग्निपथ योजना को लाकर युवाओं के साध धोखा कर रही है.