राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Agnipath Scheme Protest: 'अग्निपथ' के खिलाफ राजस्थान में कांग्रेस का सत्याग्रह शुरू, जयपुर में खाचरियावास और महेश जोशी का केंद्र पर हमला - Rajasthan hindi news

राजस्थान में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह (Agnipath Scheme agitation in Rajasthan) सोमवार से शुरू किया गया है. प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के साथ इसे वापस लेने की मांग की जा रही है. राजधानी जयपुर में प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, लेकिन सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा नदारद रहे.

Agnipath Scheme agitation in Rajasthan
जयपुर में प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 9:25 PM IST

जयपुर.राजस्थान में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर सेना भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह (Agnipath Scheme agitation in Rajasthan) का आयोजन किया गया. यहां राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने विधानसभा लक्ष्मणगढ़ तो वही मंत्री-विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इन धरना-प्रदर्शनों में शामिल हुए. राजधानी जयपुर में भी सभी 19 विधानसभा सीटों पर यह प्रदर्शन हुए जिसमें मंत्री-विधायक, विधायक प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि प्रदर्शन में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा नदारद रहे.

खाचरियावास बोले- युवाओं को पेंशन के बदले दी टेंशन, नहीं लागू होने देंगे अग्निपथ योजना
राजधानी जयपुर में अपने विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस में आंदोलन की अगुवाई करने पहुंचे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अभी देश में नौजवानों को सेना के जवान जैसी सेवाओं में भी पेंशन की जगह टेंशन मिल गई है. देश के हवाई अड्डे 50 साल के लिए उद्योगपतियों को दिए जा रहे हैं लेकिन सैनिक को नौकरी 4 साल के लिए दी जा रही है.

जयपुर में प्रदर्शन

पढ़ें.Agnipath Scheme Dispute: हुड्डा बोले- नकलची बंदर बन गई है केंद्र सरकार...डोटासरा ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा का चुनाव 5 साल में होता है और सभी विधायकों और सांसदों को पेंशन मिलती है, जबकि अब सैनिकों को पेंशन तो दूर नौकरी भी पूरी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि जब वर्तमान सैनिक जो 15 साल की नौकरी पूरी कर वापस आते हैं उन्हीं को सरकार नौकरी नहीं दे पा रही तो 4 साल की नौकरी करने वाले युवाओं को क्या रोजगार मिलेगा. प्रताप सिंह ने कहा की अग्निपथ योजना को देश में कांग्रेस पार्टी लागू नहीं होने देगी और अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेगी.

महेश जोशी बोले सैनिकों की नौकरी पर आई आंच तो मजबूरी में कांग्रेस को करना पड़ा आंदोलन
अपनी विधानसभा क्षेत्र हवा महल में धरना-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे मंत्री महेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से मजबूरी में उठाया गया कदम है, क्योंकि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिक जिसे पूरे विश्व में अपने हौसले के लिए जाना जाता है, उसकी नौकरी के साथ भी केंद्र सरकार छेड़छाड़ कर रही है. महेश जोशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार 2 करोड़ नौकरी सालाना देने में नाकाम रही तो उनका ध्यान भटकाने के लिए उसने यह अग्नीपथ योजना लागू कर दी. महेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार अब सेना के अधिकारियों और सैनिकों की भी पेंशन मारने की तैयारी में है. यह ठीक नहीं है और इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा.

पढ़ें.Beniwal on Agnipath protest : जैसे पंजाब ने किसान आंदोलन का नेतृत्व किया, वैसे ही राजस्थान अग्निपथ के विरोध में अग्रज बने-बेनीवाल

हर विधानसभा में लगाए गए ऑब्जर्वर, प्रदेश कांग्रेस को देंगे रिपोर्ट
राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी धरना-प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए ऑब्जर्वर लगाए गए हो. यह ऑब्जर्वर हर विधानसभा में पहुंचकर तस्वीरें भी लेते नजर आए. ऑब्जर्वर प्रदर्शन में आए कार्यकर्ताओं की संख्या और जिस विधानसभा से विधायक और मंत्री हैं उनकी मौजूदगी के साथ ही टिकट मांगने वाले प्रत्याशी कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में जाते हैं या नहीं इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर प्रदेश कांग्रेस को भेजेंगे.

शकुंतला रावत का हमाला

अलवर में शहीद स्मारक पर प्रदर्शन, टीकाराम जूली ने भाजपा पर साधा निशाना
अलवर के शहीद स्मारक पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना दिया. टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना पूरी तरह से गलत है. 4 साल में सेना के जवानों को सेवानिवृत्त करने की बात कही गई है. जबकि सेना में शुरुआती 3 से 4 साल में सैनिक ट्रेनिंग के बाद अलग-अलग जगह पर मिलने वाली पोस्टिंग में दुश्मन का सामना करना सीखते हैं. ऐसे में 4 साल के दौरान बेहतर सैनिक कैसे मिलेंगे और 4 साल के बाद उन सैनिकों का क्या होगा. सरकार को फिर से पुरानी योजना लागू करनी होगी. वहीं बानसूर में भी उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. शकुंतला रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी. इसके अलावा अलवर के रामगढ़ कस्बे में अग्निपथ योजना वापस लेने के विरोध में विधायक साफिया जुबेर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि केंद्र सरकार जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं लेगी तब तक सांकेतिक धरना चलता रहेगा.

उदयपुर में कलेक्ट्रेट में धरना, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने भरी हुंकार
अग्निपथ स्कीम को कांग्रेस पार्टी की ओर से उदयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सोमवार को सत्याग्रह अभियान के तहत कलेक्ट्रेट पहुंचे. कांग्रेस के नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताते हुए योजना को वापस लेने की मांग की. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कहा कि आज देश जल रहा है. मोदी सरकार जो फैसला लेती है बाद में वापस लेना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.

अजमेर में भी अग्निपथ का किया गया विरोध
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेसियों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर वरिष्ठ नेताओं ने अग्निपथ योजना को लागू करने को लेकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा. राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा आज सड़कों पर आंदोलनरत हैं. शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकि अब अग्निपथ योजना को लाकर युवाओं के साध धोखा कर रही है.

पाली में प्रदर्सन

पढ़ें अग्निपथ योजना के विरोध में NSUI का सैनिक सत्याग्रह, प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- कृषि कानूनों की तरह इस योजना को करना होगा रद्द

पाली में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन
पाली में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्श किया गया. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की तानाशाह सरकार की ओर से संवैधानिक संस्थाओं जैसे ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग तथा भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली 'अग्निपथ योजना' के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान योजना को वापस लेने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया.

कोटा में धारीवाल का प्रदर्शन

कोटा में धारीवाल ने कसा तंज...योजना में शामिल युवा केवल विवाह ही कर सकेगा, 4 साल बाद फिर बेरोजगार हो जाएगा तब

कोटा में कलेक्ट्रेट पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए कहा कि इस योजना में शामिल युवा केवल विवाह ही कर सकेगा, लेकिन वह 4 साल बाद वापस बेरोजगार का बेरोजगार ही रह जाएगा. धारीवाल ने कहा कि योजना में शामिल युवक को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और 6 महीने की छुट्टी. 6 माह की ट्रेनिंग में कोई व्यक्ति ठीक से बंदूक चलाना भी नहीं सिख सकता है. वह तोप व टैंक कैसे चला पाएगा. उसकी इस भर्ती में शामिल होने के 4 साल ऐसे ही निकल जाएंगे. जब रिटायर हो जाएगा तो उसे 10 लाख रुपए मिलेंगे, जिसमें कुछ राशि टैक्स में चली जाएगी. करीब सात लाख रुपए उसे मिलेंगे जिसे वह शादी में खर्च कर देगा. इसके बाद उसके पास न तो रोजगार रहेगा और पैसा भी बचेगा. धारीवाल ने ये भी कहा कि 35 साल चलने वाली सरकारी नौकरी की जगह अब सरकार केवल 4 साल की नौकरी को संविदा पर देना चाहती है. राजस्थान खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि यह योजना देश की सुरक्षा के साथ भी खतरा है. चार साल में संविदा पर भर्ती कर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है.

पढ़ें. Congress against Agnipath : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 27 जून को, 'तीसरी आंख' बन ऑब्जर्वर्स रखेंगे नेताओं पर नजर

चित्तौड़गढ़ भी अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना वापस लिए जाने की मांग के समर्थन में शहर व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को कलेक्ट्री चौराहे पर सत्याग्रह किया गया. प्रदेश हाईकमान की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक गुलाबपुरा नगर पालिका के चेयरमैन सुमित कालिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर जुटे. शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा ने कहा कि अग्निपथ योजना' के कारण भर्तियां रद्द होने से देश के युवा हताश और लाचार हो गए हैं.

अमित शाह अपने बच्चे को फौज में भर्ती कर बॉर्डर पर भेजें -गिर्राज सिंह मलिंगा

धौलपुर के सैंपऊ कस्बे में कार्यक्रम के दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में युवाओं के साथ खड़ी है. किसानों के विरोध को देखते को पीएम को तीनों कृषि कानून वापिस लिए वैसे ही अग्निपथ योजना को भी वापस लेना पड़ेगा. विधायक मलिंगा ने कहा कि अमित शाह अपने बच्चे को फौज में भर्ती कर बॉर्डर पर भेजें. मलिंगा ने कहा बीजेपी के नेताओं को नहीं पता कि अमीरी-गरीबी क्या होती है. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह देश के युवाओं के साथ धोखा कर रहे हैं.

करौली में मंत्री रमेश मीणा ने किया सत्याग्रह
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देशभर में धरना-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में करौली के सपोटरा विधानसभा मुख्यालय पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा के नेतृत्व में सत्याग्रह धरना प्रदर्शन किया गया. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात है. इस योजना के खिलाफ देशभर का युवा सड़कों पर है और जमकर इसका विरोध कर रहा है. कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के साथ है. जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती, तब तक कांग्रेस पार्टी देशव्यापी सत्याग्रह धरना प्रदर्शन करती रहेगी.

नागौर में भी अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
अग्निपथ योजना को लेकर नागौर में सोमवार को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस ने योजना के खिलाफ विरोध जताते हुए 2 घंटे का सत्याग्रह किया. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि इस योजना को जल्द ही रद्द कर देना ही सही होगा. 2 घण्टे के इस सत्याग्रह में कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इधर युवा नेता हनुमान बांगड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की.

Last Updated : Jun 27, 2022, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details