राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की अपील का असरः पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन कर रही छात्राएं नीचे उतरीं

जयपुर में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन कर रही छात्राओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की. जिसके बाद दोनों छात्राएं टंकी से नीचे उतर गईं और मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए तैयार हो गईं हैं.

jaipur news, पानी की टंकी पर आंदोलन, छात्राओं से बातचीत , पानी की टंकी से उतरी छात्राएं , rajasthan news, छात्राएं टंकी से उतरी नीचे, ईटीवी भारत की अपील का असर
jaipur news, पानी की टंकी पर आंदोलन, छात्राओं से बातचीत ,टंकी से उतरी छात्राएं , rajasthan news, छात्राएं टंकी से नीचे उतरीं, ईटीवी भारत की अपील का असर

By

Published : Jan 2, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 6:53 PM IST

जयपुर.स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी दो छात्राओं को गुरूवार को 72 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन फिर भी कड़ाके की ठंड में ये छात्राएं आपनी मांग को लेकर डटी हुईं हैं. ईटीवी भारत ने 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर उन छात्राओं से बातचीत की है. जिसके बाद दोनों छात्राएं टंकी से नीचे उतर कर आई हैं और मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए तैयार हो गईं हैं.

पानी की टंकी से उतरी छात्राएं

बता दें, कि ईटीवी भारत ने इन दोनों छात्राओं से अपील की थी, कि वो पानी की टंकी से नीचे उतर जाएं और नीचे उतरकर आंदोलन को जारी रखें. लेकिन छात्राओं का कहना है, कि वे यहीं डटी रहेगी. वहीं 3 जनवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है और इन छात्राओं का कहना है, कि वे परीक्षा देने भी नहीं जाएंगे.

पानी की टंकी से उतरी छात्राएं

पढ़ेंः गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र

50 फीट ऊंची टंकी पर छात्राओं ने अपने रखरखाव की व्यवस्था कर रखी है. टंकी पर गद्दे और रजाई लगा रखे हैं. यह छात्राएं ऊपर ही खाना भी खाती हैं. साथ ही ईटीवी भारत की खास बातचीत के बाद दोनों छात्राओं से बातचीत के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा मौके पर पहुंचे. वहीं ईटीवी भारत की अपील के बाद दोनों छात्राएं नीचे उतर कर आईं हैं और मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए रवाना हुईं.

Last Updated : Jan 2, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details