जयपुर.स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी दो छात्राओं को गुरूवार को 72 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन फिर भी कड़ाके की ठंड में ये छात्राएं आपनी मांग को लेकर डटी हुईं हैं. ईटीवी भारत ने 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर उन छात्राओं से बातचीत की है. जिसके बाद दोनों छात्राएं टंकी से नीचे उतर कर आई हैं और मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए तैयार हो गईं हैं.
बता दें, कि ईटीवी भारत ने इन दोनों छात्राओं से अपील की थी, कि वो पानी की टंकी से नीचे उतर जाएं और नीचे उतरकर आंदोलन को जारी रखें. लेकिन छात्राओं का कहना है, कि वे यहीं डटी रहेगी. वहीं 3 जनवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है और इन छात्राओं का कहना है, कि वे परीक्षा देने भी नहीं जाएंगे.