राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ठग्स ऑफ अजमेरः PAYTM से गायब 21,500 रुपए, मामला दर्ज - साइबर क्राइम

अजमेर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. इस बार एक युवक के पेटीएम अकाउंट से 21 हजार 5 सौ रुपए साफ हो गए.

अजमेर न्यूज, ऑनलाइन ठगी, पेटीएम अकाउंट, ajmer news, online fraud, paytm account
PAYTM से गायब 21,500 रुपए

By

Published : Jan 14, 2020, 10:04 AM IST

अजमेर. शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ने लगी है, जहां साइबर क्राइम के आंकड़ों की अगर बात करें तो आंकड़े दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर पेटीएम पर केवाईसी करवाने के फेर में पीड़ित के खाते से 21 हजार 500 रुपये साफ हो गए. जिस पर पीड़ित ने अलवर गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

PAYTM से गायब 21,500 रुपए...

बता दें, कि नवीन कुमार पुत्र मानसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका एक पेटीएम खाता है. वहीं पेटीएम ऐप पर केवाईसी अपडेट होने का उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया हैकर्स द्वारा उसका खाता सस्पेंड होने की जानकारी दी और केवाईसी अपडेट करने को लिए कहा गया. हैकर्स ने पीड़ित नवीन को उसके मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप पर गुप्त कोड आया, पीड़ित नवीन ने जैसे ही हैकर्स को गुप्त कोड दिए तो उसके खाते से रकम निकल गई.

पढ़ेंःअजमेरः PAYTM का केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 39 हजार रुपए

वहीं, नवीन के खाते से एक बार में 20 हजाए निकले तो दूसरी बार में 15 सौ रुपए निकल गए. तभी नवीन को आभास हुआ की वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है, जिस पर उसने अलवर गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details