अजमेर. शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ने लगी है, जहां साइबर क्राइम के आंकड़ों की अगर बात करें तो आंकड़े दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. एक बार फिर पेटीएम पर केवाईसी करवाने के फेर में पीड़ित के खाते से 21 हजार 500 रुपये साफ हो गए. जिस पर पीड़ित ने अलवर गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
बता दें, कि नवीन कुमार पुत्र मानसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका एक पेटीएम खाता है. वहीं पेटीएम ऐप पर केवाईसी अपडेट होने का उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया हैकर्स द्वारा उसका खाता सस्पेंड होने की जानकारी दी और केवाईसी अपडेट करने को लिए कहा गया. हैकर्स ने पीड़ित नवीन को उसके मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप पर गुप्त कोड आया, पीड़ित नवीन ने जैसे ही हैकर्स को गुप्त कोड दिए तो उसके खाते से रकम निकल गई.