राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो साल बाद बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं की परीक्षा, सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार

कोरोना काल में दो साल के ब्रेक के बाद इस साल फिर से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न (5th class exam on board pattern in Rajasthan) पर होगी. शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. अब सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है.

5th class exam on board pattern in Rajasthan
5th class exam on board pattern in Rajasthan

By

Published : Feb 8, 2022, 12:58 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में दो साल के ब्रेक के बाद इस साल फिर से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न (5th class exam on board pattern in Rajasthan) पर होगी. शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. अब सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. माना जा रहा है कि अप्रैल में संभावित इस परीक्षा में करीब 14 लाख परीक्षार्थी बैठ सकते हैं.

कोरोना संकट के चलते पिछले दो साल से पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं हो रही थी. सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही पास किया जा रहा था. लेकिन इस साल बिना परीक्षा इन विद्यार्थियों को पास नहीं किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय ने आठवीं बोर्ड के फार्म भरवाने शुरू कर दिए हैं, जबकि पांचवीं के ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्यक्रम एक दो दिन में जारी हो जाएगा.

पढ़ें- CBSE Term 1 Result 2022: 10वीं और 12वीं टर्म-1 रिजल्ट होंगे जारी, सीबीएसई वेबसाइट क्रैश

बताया जा रहा है कि विभाग ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्ताव पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल को भेज दिया था. जहां से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने का इंतजार है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पांचवीं बोर्ड परीक्षा अप्रैल में हो सकती हैं. इसी आधार पर तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details