राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SP हिम्मत अभिलाष का तबादला, श्याम सिंह होंगे Jalore के नए एसपी

पिछले डेढ़ साल से जालोर में जमे एसपी हिम्मत अभिलाष टांक का शुक्रवार को जालोर से तबादला कर अब जालोर की कमान श्याम सिंह के हाथों में दी गई है. एसपी टांक के कार्यकाल में सबसे ज्यादा जालोर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके कारण पिछले चार माह से तबादले की मांग उठ रही थी.

jalore sp news  jalore news sp news  SP himmat abhilash taank  Jalore SP shyam singh  transfer in rajasthan  transfer news  etv bharat news
जालोर के नए एसपी श्याम सिंह

By

Published : Jul 3, 2020, 10:57 PM IST

जालोर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने 66 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक का भी तबादला करके जालोर में श्याम सिंह को नए एसपी के तौर पर नियुक्त किया है. पिछले डेढ़ साल से जालोर में नियुक्त एसपी हिम्मत अभिलाष टांक का तबादला पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर में किया गया है. जबकि सीआईडी सीबी से श्याम सिंह को जालोर में लगाया गया है.

इस तबादला सूची के बाद जिले के नए एसपी श्याम सिंह के सामने कई प्रकार की चुनौतिया भी हैं. पिछले एक साल में एसपी टांक के कार्यकाल में जालोर पुलिस पर सबसे ज्यादा गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें कुछ मामलों में जालोर पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए हैं. सबसे ज्यादा विवादित रहे एसपी टांक एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने शुरुआत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर डंडा फटकारा और दर्जनों कार्रवाई की. लेकिन बाद में यह जोश ठंडा पड़ गया.

यह भी पढ़ेंःब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

एसपी टांक के कार्यकाल में सांचोर पुलिस पर 50 लाख रुपए लेकर गुजरात के कांग्रेस के नेता को एनडीपीएस एक्ट में फंसाने के आरोप लगा, जिसकी शिकायत सीएम अशोक गहलोत तक हुई और मामले की जांच चल रही है. इसके अलावा पटवारी को झूठा फंसाने के मामले में सांचोर थाने के कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वहीं बागोड़ा थाने में जब्त डोडा पोस्त बेचने का आरोप लगा और आईजी लेवल से मामले की जांच चल रही है. वहीं बागोड़ा प्रकरण में कोर्ट भी जालोर पुलिस को फटकार लगा चुका है. इस प्रकार के मामलों के चलते जिले में पुलिस की छवि दागदार हो चुकी है, जिसको सुधारने की बड़ी चुनौती नए एसपी श्याम सिंह के सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details